जिच

जिच के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

जिच के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • (खेलमे) सम परिणाम, ने हार ने जीत
  • गतिरोध

Noun

  • draw (in play).
  • dead lock, stalemate.

जिच के हिंदी अर्थ

ज़िच्च, ज़िच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेबसी, तंगी, मजबूरी
  • शतरंज में शाह की वह अवस्था जब उसे चलने का कोई घर न हो और न अर्दब में देने को मोहरा हो
  • शतरंज के खेल की वह अवस्था जिसमें किसी एक पक्ष का कोई मोहरा चलने की जगह न हो
  • पारस्परिक विवाद में वह अवस्था जब दोनों पक्ष अपनी बातों पर अड़े रहें और समझौते या निपटारे का कोई मार्ग न दीख पड़े

    उदाहरण
    . किसी एक के झुके बिना तो जिच समाप्त नहीं होगी ।

  • शतरंज के खेल में वह अवस्था जब शाह को चलने या अर्दब में कोई और मोहरा चलने की जगह न हो

    उदाहरण
    . जिच के कारण उन्हें खेल बंद करना पड़ा ।

  • मजबूर होने की अवस्था या भाव
  • मज़बूरी; बेबसी
  • उक्त के आधार पर प्रतियोगिता, विवाद में उत्पन्न होनेवाली ऐसी स्थिति जिसमें दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहें और समझौते आदि के लिए आगे कोई रास्ता न दिखाई देता हो (डेड-लॉक)
  • शतरंज के खेल में वह स्थिति जिसमें बादशाह की शह तो न लगे पर उसके चलने के लिए कोई घर न रह जाय

विशेषण

  • विवश, मजबूर, तंग
  • जो ऐसी अवस्था में हो कि इच्छा होने पर भी वह कुछ न कर सके
  • जिसके पास किसी के तर्क का उत्तर न रह गया हो

जिच के गढ़वाली अर्थ

जिच्च

विशेषण

  • लाचार

Adjective

  • helpless, without recourse.

जिच के बुंदेली अर्थ

जिच्च

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चौपड़ के खेल में पराजय की वह स्थिति जिसमें गोटों की चाल बन्द हो जाती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा