आतुर के पर्यायवाची शब्द
-
अधीर
धैर्यरहित, अधैर्यवान, उद्विग्न , व्यग्र , बेचैन , व्याकुल, विह्वल
-
अनारोग्य
जो स्वस्थ न हो, जो किसी रोग से पीड़ित हो
-
अपटु
अलूरि, अपढङ्ग
-
अपाटव
प्रवीण न होने की अवस्था या भाव, पटुता का अभाव, अकुशलता, अनाड़ीपन
-
अप्रसन्न
जो प्रसन्न न हो, असंतुष्ट, नाराज
-
अभ्यमित
रोगी
-
अभ्यांत
रोगी, आतुर
-
अलील
बीमार , रुग्ण , रोगी , अस्वस्थ
-
अस्थिर
देखिए : 'अहथिर'
-
अस्वस्थ
रोगी
-
आकुल
व्याकुल, घबराया हुआ
-
आमयावी
रोगी
-
आर्त
...."सँ पीड़ित
-
आर्त्त
जिसे पीड़ा या कष्ट पहुँचाया गया हो
-
उतावला
जल्दबाज , हड़बड़िया
-
उत्सुक
जिसके मन में कोई तीव या प्रबल अभिलाषा हो , जो किसी काम या बात के लिए कुछ अधीर सा हो ; उत्कंठित , बेचैन
-
उद्विग्न
चिन्नित, घबराएल, अकुलाएल
-
क्षीण
खिआएल, छिजल
-
क्षुब्ध
आंदोलित, चंचल, चपल, अधीर
-
खिन्न
(क्षीण) क्षीण, कमजोर दुर्बल; उदास, उन्मन, खिन्न
-
ग्रस्त
बझल, पकड़ाएल, धराएल
-
ग्लान
दीनता
-
घायल
दे. 'घवाहिल'
-
चिंतित
जिसे किसी बात की चिंता या फिक्र हो रही हो, जो सोच में पड़ा हो, जिसे चिंता हो, चिंतायुक्त, फ़िक्रमंद, बेचैन
-
त्रस्त
दे. under त्रास
-
दुखी
जिसको कोई कष्ट हो
-
दुर्बल
जिसमें अच्छा बल या शक्ति न हो, कमज़ोर, अशक्त, निर्बल
-
परेशान
उद्विग्न, व्याकुल, हैरान
-
पीड़ित
जिसे व्यथा या पीड़ा पहुँची हो, पीड़ायुक्त, दुःखित, क्लेशयुक्त
-
प्रभावित
जिसने प्रभाव ग्रहण किया हो, जिस पर प्रभाव पड़ा हो
-
बीमार
वह जिसे कोई बीमारी हुई हो, रागग्रस्त, रोगो, क्रि॰ प्र॰—पड़ना, —होना
-
भग्न
खंडित, जो भंग हो गया हो या टूट गया हो, टूटा हुआ
-
भीत
दीवाल, मिट्टी की दीवाल, विभाग करने का परदा
-
मंद
धीमा , सुस्त , क्रि॰ प्र॰—करना , —पड़ना , —होना
-
मत्त
मस्त; नशे आदि में चूर; उन्मत्त
-
मरीज
रोगी, कारनी, चिकित्सार्थी
-
मरीज़
रोगी, जिसे कोई मर्ज या रोग हो
-
मस्त
मोटा, आर्थिक रूप से समृद्ध, अपनी धुन में लीन रह वाला
-
रुग्ण
घायल, चोट खाया हुआ
-
रुजी
जिसे कोई रोग हो, अस्वस्थ, बीमार
-
रोगग्रस्त
रोग से पीड़ित, बीमारी में पड़ा हुआ
-
रोगातुर
रोग से घबराया हुआ, व्याधि से पीड़ित
-
रोगार्त
रोग से दुखी
-
रोगित
जिसे रोग हुआ हो, पीड़ित, रोगयुक्त
-
रोगी
रोगसँ पीड़ित, बेमार
-
लीन
दे० लिजुर
-
विकल
विह्वल, व्याकुल, बेचैन
-
विकृत
बिगड़ल
-
विचल
जो बराबर हिलता रहता हो
-
विभोर
आत्मावस्मृत, किसी भाव में तल्लीन या खोया हुआ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा