अधर्म के पर्यायवाची शब्द
-
अघ
पापात्मा
-
अत्यय
मृत्यु, ध्वंस, नाश
-
अनुचित
अयोग्य, अयुक्त, अकर्तव्य, नामुनासिब, बुरा, खराब
-
अपकृति
अपकार, हानि, बुराई
-
अपकर्म
बुरा काम, खोटा काम, कुकर्म, पाप
- अपधर्म
-
अशुभ
अमंगल, अकल्याण, अहित
-
एन
'एण'
-
एनस
पाप
-
कुकर्म
बुरा काम, खोटा काम
-
कक्ष
किसी इमारत का भीतरी कमरा, घर, कोठरी
- कृच्छ
-
कृतांत
अंत या नाश करने वाला
- कदन
-
कर्दम
कीचड़, कीच, चहला
-
कर्बर
धर्म-ग्रंथों में मान्य वे दुष्ट आत्माएँ जो धर्म विरोधी कार्य करती हैं तथा देवताओं, ऋषियों आदि की शत्रु हैं
-
कल्क
चूर्ण, बुकनी
- कल्मष
-
कलुष
दूषित अथवा मलिन होने की अवस्था या भाव, मलिनता, मैल, गंदगी
-
कलिमल
पाप , कलुष
-
किल्विष
पाप अपराध, दोष
-
दरित
भयालु, डरपोक, भीत, भयाक्रांत, भयभीत
-
दुरिष्ट
पाप , पातक
-
दुष्कृत
पाप, बुरा कर्म
-
दूषित
जिसमें दोष हो, ख़राब, बुरा, दोषयुक्त, कलंकित, बेकार
-
दोष
द्वेष, विरोध, शत्रुता
-
निषिद्ध
जिसका निषेध किया गया हो, जिसके लिये मनाही ही, जो न करने योग्य हो
- पंक
-
पातक
वह कर्म जिसके करने से नरक जाना पड़े , कर्ता को नीचे ढकेलनेवाला कर्म , पाप , किल्विष , कल्मष , अध , गुनाह , बदकारी , निषिद्ध या नीच क्रम
-
पाप
वह कर्म जिसका फल इस लोक और परलोक में अशोक हो , वह आचरण जो अशुभ अदृष्ट उत्पन्न करे , कर्ता का अघःपात करनेवाला कर्म , ऐसा काम जिसका परिणाम कर्ता के लिये दुःख हो , ब्यक्ति और समाज के लिये अहितकर आचरण , धर्म या पुण्य का उलटा , बुरा काम , निंदित काम , अकल्याणकर कर्म , अनाचार , गुनाह
-
पापक
पाप
-
बेईमानी
बेईमान होने का भाव
-
बुरा
जो अच्छा या उत्तम न हो, खराब, निकृष्ट, मंदा
- मल
-
वृजिन
पाप, गुनाह
-
विधिविरुद्ध
विधि, क़ानून आदि के विरुद्ध
- शल्य
-
शल्यक
साही नामक जंतु
-
हराम
निषिद्ध, विधिविरुद्ध, मनाही, बुरा, अनुचित, अविहित, दूषित, जैसे,—मुसलमानों के लिये सूद खाना हराम है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा