Synonyms of baat
बात के पर्यायवाची शब्द
-
अभियोग
अपराधक आरोप, सिकाइति, उपराग
-
आचार
व्यवहार , चलन , रहन सहन
-
आसक्ति
अनुरक्तता
-
उक्ति
कथन, वचन
-
उदंत
जिसे दाँत न जमे हों, जिसे दूध के दाँत की जगह पक्के दाँत न आए हों, (पशु के लिए)
-
गोचर
इंद्रियों द्वारा जानने योग्य
-
घटना
उपस्थित होना, वाकै होना
-
चरित
इतिवृत्त , वृत्तांत ; आचरण
-
चरित्र
चालि, आचरण, चर्या, वैशिष्ट्य
-
जनश्रुति
वह खबर जो बहुत से लोगों में फैली हुई हो पर जिसके सच्चे या झूठे होने का कोई निर्णय न हुआ हो, अफवाह, किंवदंती, क्रि॰ प्र॰—उठना, —फैलना
-
ज़बान
जीभ, जिह्वा, रसना
-
जिह्वा
जीभ
-
जीभ
जिह्वा रसना
-
दोषारोपण
किसी पर दोष का आरोप करना, कलंक लगाना, इल्ज़ाम लगाना, लांछन लगाना
-
नालिश
किसी के द्वारा पहुँचे हुए दुःख या हानि का ऐसे मनुष्य के निकट निवेदन जो उसका प्रतिकार कर सकता हो, अपकार के निवारण या क्षतिपूर्ति के निमित्त न्यायालय में की गई प्रार्थना, किसी के विरुद्ध अभियोग, मुक़दमा
-
पदार्थ
वाक्यों आदि में आने वाले पद (या शब्द) का अर्थ
-
प्रकरण
उत्पन्न करना , अस्तित्व में लाना
-
प्रतिज्ञा
भविष्य में कोई कर्तव्य पालन करने, कोई काम करने या न करने आदि के संबंद में दृढ़ निश्चय, वह दृढ़तापूर्ण कथन या विचार जिसके अनुसार कोई कार्य करने या न करने का दृढ़ संकल्प हो, किसी बात को अवश्य करने या कभी न करने के संबंध में वचन देना, प्रण, जैसे— भीष्म ने प्रतिज्ञा की थी कि मैं आजन्म विवाह न करूँगा
-
बातचीत
वार्तालाप, कथोपकथन |
-
बोल
बाणी, बोली, संवाद, लोक नाट्य के संवाद, कटुवचन।
-
बोलना
मुँह से शब्द निकालना, मुख से शब्द उच्चारण करना, जैसे, आदमियों का बोलना, चिड़िय़ों का बोलना, मेढ़क का बोलना, इत्य़ादि
-
बोली
किसी क्षेत्र की भाषा, मुख से निकलने वाली सार्थक ध्वनि
-
भाषा
बोली
-
मंडल
किसी एक बिंदु से समान अंतर पर चारों ओर घूमी हुई परिधि, चक्र के आकार का घेरा, चक्कर, परिधि, गोलाई, वृत्त
-
मामला
काम , उद्यम , पारस्परिक व्यवहार
-
मुक़दमा
न्यायालय के समक्ष निर्णय हेतु विवाद प्रकरण
-
रशना
जीभ
-
रसना
धीरे धीरे बहना या टपकना , जैसे,— छत में से पानी रसना
-
वक्तव्य
कथन, वचन
-
वचन
मुख से निकला हुआ वचन, वाक्य, वाणी, भाषा, उक्ति, व्याकरण में शब्द का वह विधान जिससे एक या अनेक अर्थ का बोध होता हो
-
वर्णन
चित्रण, रँगना
-
वर्तुल
वृत्त या चक्र के आकार का, वृत्ताकार, गोल
-
वस्तु
गोचर पदार्थ, वृत्तान्त, कथावस्तु नाटक का आख्यान, वह जिसकी सत्ता या अस्तित्व हो
-
वाक्
वाणी, बोल
-
वाद
वह बातचीत जो किसी तत्व के निर्णय के लिए हो, किसी वस्तु के विषय में अज्ञात तत्व को कारण या साक्ष्य के विचार से निश्चित करने की क्रिया, तर्क, शास्त्रार्थ, दलील
-
वार्ता
किसी भी मिथकीय चरित्र की कथा |
-
वासना
काम इच्छा, ज्ञान, संस्कार 'देखें' वासना
-
विचार
वह जो कुछ मन से सोचा जाए अथवा सोचकर निश्चित किया जाए, किसी विषय पर कुछ सोचने या सोचकर निश्चय करने की क्रिया
-
विलास
प्रसन्न या प्रफुल्लित करने की क्रिया
-
विषय
वह तत्व अथवा पदार्थ जिसका ग्रहण ज्ञानेंद्रियों द्वारा होता हो, जैसे —रूप, रस, गंध, स्पर्श और शब्द जिनका संबंध क्रमशः आँख, जिह्वा, नाक, त्वचा और कान से है
-
विषयवस्तु
वे बातें जिनका किसी लेख, ग्रंथ आदि में विवेचन हो या जिनका विवेचन करना हो
-
वृत्त
चरित्र, चरित
-
वृत्तांत
किसी बीती हुई बात या घटी हुई घटना का विवरण, समाचार, हाल
-
संदेश
समाचार , हाल , खबर , संवाद
-
समाचार
हाल की ऐसी ताज़ी या घटना जिसके संबंध में पहले लोगों को जानकारी न हो, वह सूचना जो रेडियो या समाचार पत्रों आदि से प्राप्त हो, संवाद, ख़बर
-
सिद्धांत
भलीभाँति सोच विचार कर स्थिर किया हुआ मत , वह बात जिसके सदा सत्य होने का निश्चय मन में हो , उसूल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा