बंधन के पर्यायवाची शब्द
-
अमानत
अपनी वस्तु को किसी दूसरे के पास एक नियत काल तक के लिए रखना
-
अवरोध
रुकावट, अटकाव, अड़चन, रोक, बाधा
-
इंतिज़ाम
कोई काम ठीक ढंग या उचित प्रकार से करने अथवा उसे पूरा करने के लिए आयोजन करने की क्रिया, प्रबंध, बंदोबस्त, व्यवस्था
-
उलझन
किन्हीं दो या अधिक वस्तुओं, एक वस्तु के विभिन्न अंगों या धागे जैसी एक वस्तु के विभिन्न हिस्सों के परस्पर लिपटने और फँसने से बनी गुत्थी या गाँठें; अटकाव, फँसान , गिरह , गाँठ
-
उलझाव
दे० 'उलझन' ; बखेड़ा , झंझट; चक्कर , फेर
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
कारण
हेतु, निमित्त जड़ आदि-कर्म काम
-
कारा
जेल, बन्धन
-
कारागृह
दे० 'कारागार'
-
कारावास
कैद
-
किनारा
किनारा
-
कृति
कोई बहुत प्रशंसनीय कार्य, किसी के द्वारा किया गया लेखन या चित्रांकन आदि रचनात्मक कार्य, रचना
-
क़ैद
बंधन की अवस्था, बंधन, अवरोध
-
क़ैदख़ाना
वह स्थान जिसमें दंड पाए हुए अपराधियों को बंद करके रखा जाता है
-
गाँठ
रस्सी, डोरी, तागे आदि में पड़ी हुई गुत्थी की उलझन जो खींचकर कड़ी और दृढ़ हो जाती है, वह कड़ा उभार जो तागे, रस्सी, डोरी आदि में उनके छोरों को कई फेरे लपेटकर या नीचे ऊपर निकालकर खींचने से बन जाता है, गिरह, ग्रंथि
-
गिरवी
बन्धक, भरना
-
गिरह
गाँठ, ग्रंथि, क्रि॰ प्र॰—देना, —बाँधना, —मारना, —लगाना
-
गूँथना
कई वस्तुओं को तागे आदि के द्वारा एक में बाँधना या फँसाना, कई चीज़ों को एक में बाँधना या फँसाना, कई चीज़ों को एक गुच्छे या लड़ी में नाथना, पिरोना
-
ग्रंथ
किताब, पुस्तक
-
ग्रंथि
गाँठ
-
घुमाव
चक्कर, मोड़।
-
घेरा
फैलाव, चारो ओर की सीमा घिरा हआ स्थान
-
चक्कर
फेर, परेशानी
-
छल
छाली उतारा हुआ दही
-
छेदना
किसी वस्तु को सुई, काँटे, भाले, बरछी आदि से इस प्रकार दबाना कि उसमें आर-पार छेद हो जाए, किसी तल में नुकीली वस्तु धँसाकर उसमें सुराख़ करना, छेद करना, बेधना, भेदना
-
जेल
बंदीगृह, जेलखाना, हवालात।
-
टोक
एक बार में मुँह से निकला हुआ शब्द, किसी पाया शब्द का टुकड़ा, उच्चारण किया हुआ अक्षर, जैसे,—एक टोक मुँह से न निकला
-
तप
शरीर को कष्ट देने वाले वे व्रत और नियम आदि जो चित्त को शुद्ध और विषयों से नीवृत्त करने के लिये किए जायँ, तपस्या, क्रि॰ प्र॰—करना, —साधना
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
द्वेष
किसी के प्रति होने वाले विरोध, वैमनस्य, शत्रुता आदि के फलस्वरूप मन में रहने वाला ऐसा भाव, जिसके कारण मनुष्य उसका बनता या होता हुआ काम बिगाड़ देता है अथवा उसे हानि पहुंचाने का प्रयत्न करता है, चित्त को अप्रिय लगने की वृत्ति , चिढ़ , शत्रुता , वैर, मनमुटाव
-
धरोहर
वह वस्तु या द्रव्य जो किसी के पास इस विश्वास पर रखा हो कि उसका स्वामी जब माँगेगा तब वह दे दिया जाएगा, अमानत
-
धारणा
कोई विश्वास या विचार; निश्चित मति या मानसिकता
-
धोखा
छल, कपट, भुलावा; धूर्त्तता, चालाकी; गलत आश्वासन; धोखा उत्पन्न करने वाली वस्तु, छलावा, माया; अज्ञान, नावाकिफ होने का भाव; जोखिम; भूल, चूक
-
नज़रबंद
जो किसी ऐसे स्थान पर कड़ी निगरानी मे रखा जाय जहाँ से वह कहीं आ जा न सके, जिसे नजरबंदी की सजा दी जाय
-
निग्रह
दण्ड, बन्दीकरण, गिरफ्तारी
-
निबंध
विचारपूर्ण लेख
-
नियंत्रण
नियमन, रोक
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निर्माण
गढ़ या ढालकर अथवा किसी चीज़ के सब अंगों, उपांगों, उपादानों आदि के योग से कोई नई चीज़ तैयार करना या बनाना, रचना, सृजन, बनावट
-
निषेध
वर्जन, निरोध, रोक, मनाही
-
नैरंतर्य
निरंतरत्व, निरंतर का भाव, अविच्छेद
-
परिधि
चारो तरफ एक समान दूरी से
-
पाश
फंदा , जाल ; रस्सी
-
पुस्तक
पोथी, किताब, हस्तलेख
-
प्रतिबंध
रोक, रुकवट, अटकाव
-
प्रतिबद्धता
प्रतिबद्धत होने की अवस्था या भाव
-
प्रबंध
व्यवस्था, बंदोबस्त, इंतिज़ाम
-
फंद
बंध, बंधन
-
फंदा
रस्सी या बाल आदि की बनी हुई फाँस, रस्सी, तागे आदि का घेरा जो किसी को फँसाने के लिए बनाया गया हो, फनी, फाँद
-
फाँस
रस्सी में बनाया हुआ वह फंदा जिसमें पशु पक्षियों को फंसाया जाता है, पाश, बंधन, फंदा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा