भय के पर्यायवाची शब्द
-
अनिश्चय
संदेह, निश्चय का अभाव, निश्चय न होने की स्थिति, असमंजस, दुविधा
-
अभिमान
अहङ्कार, घमण्ड
-
अविश्वास
विश्वास न होने की अवस्था या भाव, विश्वास का अभाव, एतबार न होना
-
अहंकार
अभिमान, गर्व, घमंड
-
आतंक
दहशत, उपद्रव
-
आवेग
चित्त की प्रबल वृत्ति, उत्कट भावना, मन का झोंक, ज़ोर, जोश
-
आवेश
व्याप्ति, संचार
-
आशंका
डर, भय, ख़ौफ़
-
कंप
भय, शीत आदि के कारण शरीर के अंगों के बार-बार या रह-रहकर हिलने की क्रिया अथवा भाव, कँपकँपी, काँपना
-
कंपकपी
भयभीत आदि के कारण शरीर में हाने वाला कंपन या थरथराहट
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
कातरता
कातर होने की अवस्था अथवा भाव, अधीरता, चंचलता
-
कादरता
कायरता , डरपोकपन
-
कायरता
डरपोकपन, भीरुता
-
ख़ौफ़
वह जो संकट का स्रोत या कारण हो, किसी बात का ख़तरा, डर , भय , भीति , दहशत
-
गर्व
अभिमान
-
ज्वर
शरीर की वह गरमी या ताप जो स्वाभाविक से अधिक हो और शरीर की अवस्थता प्रकट करे । ताप । बुखार ।
-
डर
भय।
-
डरपोकपन
कायर होने की अवस्था या भाव
-
त्रपा
लाज
-
त्रास
काटना, छाटना
-
त्वरा
शीघ्रता, तेज़ी
-
दर्प
अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव, घमंड , अहंकार , अभिमान , गर्व , ताव
-
दहशत
डर, भय, ख़ौफ़, आतंक, विपत्ति या अनिष्ट की आशंका से मन में उत्पन्न होने वाला विकार या भाव, बहुत ही कठोर व्यवहारों, अत्याचारों, प्रकोपों आदि के कारण लोगों के मन में उत्पन्न होने वाला भय
-
धड़कन
हृदय का स्पंदन करना
-
धाक
वृष
-
धुकधुकी
हृदय की धड़कन, संशय
-
प्रकंप
थरथराहट, कँपकँपी
-
प्रभाव
अस्तित्व में आना, उद्भव, प्रादुर्भाव
-
प्रश्न
किसी के प्रति ऐसे वाक्य का कथन जिससे कोई बात जानने की इच्छा सूचित हो, जिज्ञासा
-
बल प्रयोग
किसी के प्रति बल का प्रयोग या सेना या सिपाहियों का प्रयोग
-
बुज़दिली
कायर होने की अवस्था या भाव
-
भास
ज्ञात होना , मालूम होना
-
भीरुता
डरपोकपन, कायरता, भयशीलता, बुज़दिली
-
भ्रांति
भ्रम, धोखा
-
मंदाक्ष
लज्जा, शर्म
-
मतिभ्रम
समझ की उलट पलट, बुद्धिभ्रम
-
मद
मत्त
-
मान
आदर
-
रोग
व्याधि, मर्ज, बीमारी।
-
रोब
दे. रोआब
-
लज्जा
कुकर्म कएला पर अपनामे हीनताक अनुभव
-
लज्या
लज्जा, लाज
-
लाज
लज्जा , शर्म , हया , क्रि॰ प्र॰—आना , —करना
-
विकल्प
व्याकरण में किसी नियम के दो या अधिक भेदों में से इच्छानुसार किसी एक का ग्रहण, भ्रान्ति, धोखा, भ्रम, विरूद्ध कल्पना, अनेक विधियों का सम्मिलित होना
-
वितर्क
संदेह , शंका ; तर्क के बाद , , वितल पुं० अधोलोकों में से एक लोक
-
विनय
व्यवहार में दीनता या अधीनता का भाव, नम्रता, प्रणति
-
विनयशीलता
विनम्र होने का भाव
-
विभीषा
भय, आतङ्क
-
विभ्रम
चक्कर , भ्रमण ; संदेह , घबराहट ; एक हाव जिसमें स्त्री उल्टेपुल्टे वस्त्राभूषण पहन कर विचित्र भाव प्रकट करती है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा