Synonyms of bhiim
भीम के पर्यायवाची शब्द
- 
                                
                                    अग्निकेतु
                                        शिव का एक नाम 
- 
                                
                                    अजिन
                                        चर्म, चमड़ा, ख़ाल 
- 
                                
                                    अट्टहास
                                        जोर की हंसी , ठहाका 
- 
                                
                                    अतिकाय
                                        विशाल शरीरबाला 
- 
                                
                                    अपराजित
                                        आँखि-सन नील फूल-वाला एक लता 
- 
                                
                                    अमर्ष
                                        क्रोध, रिस 
- 
                                
                                    अष्टमूर्ति
                                        शिव 
- 
                                
                                    अस्थिमाली
                                        शिव 
- 
                                
                                    ईश
                                        स्वामी , मालिक 
- 
                                
                                    ईशान
                                        स्वामी, अधिति, प्रभु 
- 
                                
                                    ईश्वर
                                        कलेश, कर्म विपाक, अलस पुरुष, परमेश्वर, भगवान्, मालिक, स्वामी 
- 
                                
                                    उग्र
                                        प्रचंड, उत्कट 
- 
                                
                                    उमानाथ
                                        शिव 
- 
                                
                                    उमापति
                                        महादेव, शंकर, शिव 
- 
                                
                                    ऊर्ध्वरेता
                                        जो अपने वीर्य को गिरने न, स्त्रीप्रसंग से परहेज करनेवाला 
- 
                                
                                    एह
                                        यह 
- 
                                
                                    कंकालमाली
                                        शिव, महादेव 
- 
                                
                                    कंठीरव
                                        सिंह 
- 
                                
                                    कट्टा
                                        काटा हुआ, कटा हुआ, जैसे,—मुड़कट्टा वीर 
- 
                                
                                    कपर्दी
                                        जटाजूटधारी शिव 
- 
                                
                                    कपाली
                                        शिव, महादेव 
- 
                                
                                    कराल
                                        बड़े-बड़े दाँतों वाला 
- 
                                
                                    कलाधर
                                        चंद्रमा 
- 
                                
                                    कापालिक
                                        शैव मत का तांत्रिक साधु 
- 
                                
                                    कारण
                                        हेतु , वजह , सबब , जैसे, तुम किस कारण वहाँ गए थे 
- 
                                
                                    कालनाथ
                                        महादेव, शिव 
- 
                                
                                    काशीनाथ
                                        महादेव , शंकर ; 'शीघ्रबोध' नामक ज्योतिष ग्रंथ के रचयिता 
- 
                                
                                    किरातपति
                                        शिव 
- 
                                
                                    कृत्तिवास
                                        'कृत्तिवासा' 
- 
                                
                                    कृत्तिवासा
                                        महादेव 
- 
                                
                                    केशी
                                        प्राचीन काल के एक गृहपति का नाम 
- 
                                
                                    केसरी
                                        सिंह, घोड़ा 
- 
                                
                                    कोप
                                        क्रोध, रिस 
- 
                                
                                    क्रव्याद
                                        राक्षस 
- 
                                
                                    क्रोध
                                        चित्त का वह तीव्र उद्वेग जो किसी अनुचित और हानिकारक कार्य को होते हुए देखकर उत्पन्न होता है और जिसमें उस हानिकारक कार्य करनेवाले से बदला लेने की इच्छा होती है , कोप , रोष , गुस्सा 
- 
                                
                                    ख़ौफ़नाक
                                        ख़ौफ़ या डर पैदा करने वाला, दहशत उत्पन्न करने वाला, डरावना, भयानक, भीतिप्रद 
- 
                                
                                    गंगाधर
                                        एक सृष्टिनाशक हिन्दू देवता, शिव, महादेव 
- 
                                
                                    गिरिजापति
                                        महादेव, शंकर 
- 
                                
                                    गिरीश
                                        महादेव 
- 
                                
                                    गुडाकेश
                                        शिव, महादेव 
- 
                                
                                    चंद्रमौलि
                                        मस्तक पर चंद्रमा को धारण करने वाले, शिव, महादेव 
- 
                                
                                    चंद्रशेखर
                                        वह जिसका शिरोभूषण चंद्रमा है, शिव, महादेव 
- 
                                
                                    जटाजूट
                                        जटा का समूह, शिव की जटा 
- 
                                
                                    जूर्णि
                                        सूर्य, आदित्य 
- 
                                
                                    ज्योतिर्लिंग
                                        शिव के प्रधान लिंग जो बारह माने जाते हैं 
- 
                                
                                    तारकेश्वर
                                        शिव 
- 
                                
                                    तुंग
                                        उन्नत, ऊंचा 
- 
                                
                                    तुंदिल
                                        जिसकी तोंद निकली या बढ़ी हुई हो 
- 
                                
                                    त्रिपुरारि
                                        एक सृष्टिनाशक हिन्दू देवता, शिव, शंकर, महादेव 
- 
                                
                                    त्रिलोचन
                                        'तीनि आँखिवाला". शिव 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
