घेरा के पर्यायवाची शब्द
-
अवरोध
रुकावट, अटकाव, अड़चन, रोक, बाधा
-
आवर्तक
योगियों के योग में होने वाले पाँच प्रकार के विघ्नों में से एक प्रकार का विघ्न या उपसर्ग, मार्कंडेय पुराण के अनुसार इस विघ्न के द्वारा ज्ञान आकुल हो जाता हैं, और उनका चित्त नष्ट हो जाता है
-
उलझन
किन्हीं दो या अधिक वस्तुओं, एक वस्तु के विभिन्न अंगों या धागे जैसी एक वस्तु के विभिन्न हिस्सों के परस्पर लिपटने और फँसने से बनी गुत्थी या गाँठें; अटकाव, फँसान , गिरह , गाँठ
-
कक्षा
पाठशालाक वर्ग
-
क्षेत्र
वह स्थान जहाँ अन्न बोया जाता हो, खेत
-
गोलाई
गोल का भाव, गोलापन, परिधि, घेरा
-
घिराव
घेरने या घिरने की क्रिया या भाव
-
घुमाव
चक्कर, मोड़।
-
घेराबंदी
किसी के चारों ओर घेरा जालने की स्थिति या भाव
-
घेराव
'घिराव'
-
चक्कर
फेर, परेशानी
-
चक्रवाल
एक पुराणप्रसिद्ध पर्वत जो भूमंडल के चारों ओर स्थित प्रकाश और अंधकार (दिन-रात) का विभाग करने वाला माना गया है, लोकालोक पर्वत
-
जनपद
किसी देश का वह विभाग जिसके निवासियों की शासन-पद्धति, भाषा, रहन-सहन, व्यवहार आदि औरों से भिन्न और स्वतंत्र हो, देश
-
दायरा
गोल घेरा, कुंडल, मंडल
-
नाकाबंदी
किसी को घेरने या पकड़ने के लिये किसी स्थान के आने जाने के मार्ग को रोकना।
-
परकोटा
चहारदीवारी ; पानी की बाढ़ रोकने के लिए बनाया हुआ बाँध
-
परिधि
चारो तरफ एक समान दूरी से
-
परिवेश
घेरा, वातावरण
-
पाश
फंदा , जाल ; रस्सी
-
पुरत्राण
शहरपनाह, प्राकार, कोट, परकोटा
-
पुश्ता
पानी की रोक के लिये , या मजबूती के लिये किसी दीवार से लगातार कुछ ऊपर तक जमाया हुआ मिट्टी, ईट पत्थर आदि का ढेर या ढालुवाँ टीला
-
प्रदेश
भू-भाग का कोई खंड; प्रांत ; अंग ; दीवार
-
प्राकार
वह दीवार जो नगर, किले आदि की रक्षा के लिए उनके चारों ओर बनाई जाती है, परकोटा, कोट, चहारदीवारी
-
प्राचीर
परिखा, पक्का बेढ़, छहरदेबाली
-
फंदा
रस्सी या बाल आदि की बनी हुई फाँस, रस्सी, तागे आदि का घेरा जो किसी को फँसाने के लिए बनाया गया हो, फनी, फाँद
-
फेर
घुमाव, बदला, चक्कर, मोड़ उलझन, संशय, घाटा प्रभाव, युक्त, अन्तर धोखा, ढंग, दिशा, मोर
-
फैलाव
विस्तार, प्रचार
-
बंधन
बँधने या बाँधने की अवस्था या भाव, बाँधने की क्रिया, बाँधना
-
मंडल
चक्र के आकार का घेरा , किसी एक बिंदु से समान अंतर पर चारों ओर घूमी हुई परिधि , चक्कर , गोलाई , वृत्त
-
रोक
नकद, रूपया-पैसा
-
लपेट
फॅसाव, चक्कर, पकड़, बन्धन, उलझन, ऐंठन, मरोड़
-
विस्तार
पसार
-
वृत्त
बीता हुआ, गुज़रा हुआ
-
वेष्टक
चीड़ नामक वृक्ष से निकलने वाला गोंद, गंधाबिरोजा, श्रीवेष्ट
-
समुदाय
ढेर , झुंड , गिरोह , जमाव , समूह
-
समूह
ढेर, राशि
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा