ग्रंथि के पर्यायवाची शब्द
-
अन्वेषण
अनुसंधान, खोज, शोध, गवेषणा, ढूँढ़, तलाश, किसी विषय से संबंधित तथ्यों के बारे में छानबीन करने का काम, किसी विषय का अच्छी तरह अनुशीलन करके उसके संबंध में नई बातों या तथ्यों का पता लगाने की क्रिया
-
अब्द
दास, सेवक, गुलाम, अनुचर, भक्त
-
अभिषव
यज्ञ में स्नान
-
अमानत
अपनी वस्तु को किसी दूसरे के पास एक नियत काल तक के लिए रखना
-
अर्णोद
एक प्रकार की घास जो गीली भूमि में उत्पन्न होती है
-
उच्चटा
एक प्रकार की घास
-
उलझन
किन्हीं दो या अधिक वस्तुओं, एक वस्तु के विभिन्न अंगों या धागे जैसी एक वस्तु के विभिन्न हिस्सों के परस्पर लिपटने और फँसने से बनी गुत्थी या गाँठें; अटकाव, फँसान , गिरह , गाँठ
-
उलझाव
दे० 'उलझन' ; बखेड़ा , झंझट; चक्कर , फेर
-
कंद
वह जड़ जो गूदेदार और बिना रेशे की हो , जैसे—सूरन, मूली, शकरकंद इत्यादि
-
कपूर
एक सफेद रंग का सुगन्धित द्रव्य जो हवा लगने से उड़ता है
-
कशेरु
रीढ़ की हड्डी
-
कांड
बाँस, नरकट या ईख आदि का वह अंश जो दो गाँठो के बीच में हो, पोर, गाँडा, गेंडा
-
किनारा
किनारा
-
कुंठा
खीझा , चिढ़
-
खोज
तलाश
-
गाँठ
रस्सी, डोरी, तागे आदि में पड़ी हुई गुत्थी की उलझन जो खींचकर कड़ी और दृढ़ हो जाती है, वह कड़ा उभार जो तागे, रस्सी, डोरी आदि में उनके छोरों को कई फेरे लपेटकर या नीचे ऊपर निकालकर खींचने से बन जाता है, गिरह, ग्रंथि
-
गाँठदार जड़
एक प्रकार की जड़ जिसमें गाँठें पायी जाती हैं
-
गांगेय
गंगा से उत्पन्न होने के कारण भीष्म पितामह का एक नाम
-
गिरवी
रुपया लेकर उसके बदले जमीन, जेवर आदि महाजन के पास रखना, बंधक, रेहन, गिरो!
-
गिरह
घर, गृह, गाँठ (सामान्यतः इसका अर्थ गांठ समझा जाता है किन्तु प्रयोग से स्पष्ट है कि यह शब्द ग्रह से विकसित है और इसका अर्थ घर है)
-
गुच्छा
थोका, परस्पर सटल फूल आदिक समूह
-
छेदना
किसी वस्तु को सुई, काँटे, भाले, बरछी आदि से इस प्रकार दबाना कि उसमें आर-पार छेद हो जाए, किसी तल में नुकीली वस्तु धँसाकर उसमें सुराख़ करना, छेद करना, बेधना, भेदना
-
जीर्णोद्धार
फटी-पुरानी या टूटी-फूटी वस्तुओं का फिर से सुधार, पुरानी चीज़ों को दुरुस्त कर फिर से नया बनाना, पुनःसंस्कार, मरम्मत
-
जोड़
जोड़ा ; साथी ; झुंड
-
टेढ़ापन
टेढ़ा होने का भाव
-
द्वेष
किसी के प्रति होने वाले विरोध, वैमनस्य, शत्रुता आदि के फलस्वरूप मन में रहने वाला ऐसा भाव, जिसके कारण मनुष्य उसका बनता या होता हुआ काम बिगाड़ देता है अथवा उसे हानि पहुंचाने का प्रयत्न करता है, चित्त को अप्रिय लगने की वृत्ति , चिढ़ , शत्रुता , वैर, मनमुटाव
-
धरोहर
वह वस्तु या द्रव्य जो किसी के पास इस विश्वास पर रखा हो कि उसका स्वामी जब माँगेगा तब वह दे दिया जाएगा, अमानत
-
धारणा
कोई विश्वास या विचार; निश्चित मति या मानसिकता
-
नादेयी
नदी संबंधिनी, नदी की
-
निशाना
वह जिसपर ताक कर किसी अस्त्र या शस्त्र आदि का वार किया जाय , लक्ष्य
-
परु
पर्वत, पहाड़
-
पर्व
धर्म, पुण्यकार्य अथवा उत्सव आदि करने का समय पुण्यकाल
-
पाश
फंदा , जाल ; रस्सी
-
पुनरुद्धार
मरम्मत कराना, सुधार कराना, जीर्ण शीर्ण (भवतादि) को ठीक कराना
-
पोर
उँगली की गाँठ या जोड़ जहाँ से वह झुकती या मुड़ती है, टुकड़ा,पेरी, पहर का समय, मुख्य द्वार या दरवाजा, गत वर्ष।
-
फंदा
रस्सी या बाल आदि की बनी हुई फाँस, रस्सी, तागे आदि का घेरा जो किसी को फँसाने के लिए बनाया गया हो, फनी, फाँद
-
बंद
बँधा हुआ, जैसे, पाबंद
-
बंध
बंधन
-
बंधक
गिरवी, बंधक
-
बंधन
बँधने या बाँधने की अवस्था या भाव, बाँधने की क्रिया, बाँधना
-
बाँध
बंध, मेड़, सेतु बन्धो, बाँधना, बाँधने की क्रिया या भाव, शोभा, दिखावे आदि के लिये ऊपर बाँधी हुई चीज़।
-
बादल
पृथ्वी पर के जल (समुद्र, झील, नदी आदि के) से उठी हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में छा जाती है और फिर पानी की बूँदों के रूप में गिरती है , मेघ , घन
-
बेड़ी
बाँस की टोकरी, डलिया आदि बनाने वाले व्यक्ति, बंसफोड़ा
-
भद्रकाशी
भद्रमुस्ता, नागरमोथा
-
भावना
विचार; प्रायः गलत अन्दाज
-
मिथ्यात्व
मिथ्या होने का भाव
-
मिलन
भेट, सङ्गति
-
मेल
मिलाप
-
मैँड़
'मेंड़'
-
मैत्री
दो व्यक्तियों के बीच का मित्र भाव, मित्रता, दोस्ती
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा