कैतव के पर्यायवाची शब्द
-
अक्षवती
द्यूतक्रीड़ा, पासों का खेल
-
अभ्ररोह
वैदूर्य मणि, लाजवर्त
-
उपधि
छल-कपट
-
कपट
छिपाने की दूषित मनोवृत्ति, अभिप्राय साधन के लिये हृदय की बात को छिपाने की वृत्ति , छल , दंभ , धोखा
-
कुटिलता
टेढ़ापन
-
कुसृति
इंद्रजाल ; दुराचार , अनुचित आचरण ; दुष्टता
-
कूट
पहाड़ की ऊँची चोटी
-
खोटापन
दे. 'खोटी'
-
चालबाज़ी
चाल-चलकर चतुराई, चतुरना, धोखा, बदमासी
-
चालाकी
चतुराई, व्यवहारकुशलता, दक्षता, पटुता
-
छद्म
छल, कपट, वञ्चना
-
छल
छाली उतारा हुआ दही
-
छलछिद्र
कपट , धूर्तता
-
जुआ
द्यूतकर्म
-
ठगी
ठग का काम, धोखा देकर माल लूटने का काम
-
दंभ
महत्व दिखाने या प्रयोजन सिद्ध करने के लिए झूठा आडंबर, धोखे में डालने के लिए ऊपरी दिखावट, पाखंड, अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव
-
दग़ाबाज़ी
धोखेबाज़ी, छल-कपट, ठगी, विश्वासघात, गद्दारी
-
दुरोदर
जुआरी, जुआ खेलने वाला व्यक्ति
-
दुर्जनता
दृष्टता, खोटापन, दुर्जन होने की अवस्था या भाव
-
दुष्कर्म
बुरा काम करनेवाला, पापी, कुकर्मी
-
दुष्टता
दोष, नुक्स, ऐब
-
द्यूत
जुआ , वह खेल जिसमें दाँव बदा जाय और हारनेवाला जीतनेवाले को कुछ दे
-
निकृति
तिरस्कार, भर्त्सना
-
नीलम
नीले रंग का एक प्रसिद्ध रत्न, नील मणि, इंद्रनील, नीलकांत, शनिप्रिय
-
पण
प्रण करना, बाजी लगाना
-
पासा
हाथीदाँत या हड्डी के उँगली के बराबर छह पहले टुकड़े जिनके पहलों पर बिंदियाँ बनी होती हैं और जिन्हें चौसर के खेलने में खिलाड़ी बारी-बारी फेंकते हैं, जिस बल ये पड़ते हैं उसी के अनुसार बिसात पर गोटियाँ चली जाती हैं और अंत में हार जीत होती है
-
प्रतारणा
परतारब, ठकब वञ्चना
-
प्रवंचना
ठगने का काम , छलना, ठगपना, धुर्तता
-
प्रावृष्य
जो वर्षाकाल में हो
-
बदमाशी
बदमाशी, दुष्टता, नीचता, गुण्डागर्दी; पर पुरुष या परनारी गमन
-
बालसूर्य
उदयकाल के सूर्य, प्रातःकाल के उगते हुए सूर्य
-
राष्ट्रक
राज्य
-
वैडूर्य
'वैदूर्य'
-
वैदूर्य
एक रत्न, लहसुनिआ
-
शठता
शठ का भाव या धर्म, धूर्तता
-
शरारत
शरीर या पाजी होने का भाव, पाजी- पन, दुष्टता, बदमाशी, नटखटी
-
शाठ्य
छल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा