मैथुन के पर्यायवाची शब्द
-
अनुरक्ति
आसक्ति , प्रीति , रति , भक्ति
-
अनुराग
प्रेम,आसक्ति
-
अरिष्ट
क्लेश, पीड़ा
-
अवसर
समय, काल
-
आत्मघोष
अपने मुँह से अपनी बड़ाई करने वाला
-
आनंदप्रद
जो आनंद देनेवाला हो, आनंददायक
-
आयोजन
कार्यक्रम, समारोह
-
आस्वाद
स्वाद लेना
-
आहार
भोजन, खाना
-
उपभोग
आनंद या सुख प्राप्त करने के लिए किसी वस्तु का भोग करना या उसे व्यवहार में लाना, किसी वस्तु के व्यवहार का सुख, मज़ा लेना
-
उपवेशन
बैठना
-
उल्लास
हर्षातिरेक, उमङ्ग
-
एकाक्ष
कनाह
-
कथानक
कथा, कहानी, किस्सा
-
करट
कौआ; गिरगिट
-
करटक
दे० 'करट'
-
काक
कौआ
-
काग
काक-बोतल या शीशी की डाँठ, वह बलूत की जाति का एक वृक्ष होता है जो स्पेन, पुर्तगाल के उत्तरी भागों में होता है, इसकी लकड़ी हल्की होती है
-
कागा
काग
-
कामकेलि
स्त्री-पुरुष का समागम, रतिक्रिया, कामक्रीड़ा
-
कामक्रीड़ा
कामकेलि, संभोग, रतिक्रिया, रतिक्रीड़ा
-
कामदेव
प्रेम का देवता।
-
केलि
खेल , क्रीड़ा
-
क्रीड़ा
कल्लोल, केलि, आमोद-प्रमोद, खेलकूद
-
गमन
प्रस्थान , खानगी
-
गाढ़
विपत्ति , कष्ट , कठिनाई
-
ग्राम्यकर्म
ग्रामवालों का पेशा
-
घटना
कम होना, छोटा होना, क्षीण होना, जैसे,—कूएँ का पानी घट रहा है
-
घर्षण
रगड़
-
तलिम
छत, पाटन
-
तल्प
शय्या, पलंभ, सेज
-
दीर्घायु
अधिक दिन जिनिहार
-
निद्रा
प्राणियों की वह शारीरिक अवस्था जिसमें वह विश्राम के निमित्त कुछ समय तक आँखें बंद कर निश्चेष्ट पड़े रहते हैं और उन्हें बाह्य जगत की चेतना नहीं रह जाती , नींद , स्वप्न , सुप्ति
-
निधुवन
स्त्री आदि के साथ पुरुष आदि का समागम, मैथुन
-
नींद
दे. 'नीन'
-
नैवेद्य
देवता के निवेदन के लिए भोज्य द्रव्य, वह भोजन सामग्री जो देवता को चढ़ाई जाय, देवता को समर्पित भोज्य पदार्थ, भोग, प्रसाद, देव-बलि
-
पंचमकार
वाम मार्ग के अनुसार मद्य, मांस, मत्स्य, मुद्रा और मैथुन
-
पति
दुल्हा, अधिपति, स्वामी, प्रभु, ईश्वर, मर्यादा, लज्जा
-
परिभोग
बिना अधिकार के परकीय वस्तु का उपभोग
-
परिरंभ
गले से गला या छाती से छाती लगाकर मिलना, आलिंगन करना
-
परिरंभण
'परिरंभ'
-
परिष्वंग
अलिंगन
-
पर्यंक
पलङ्ग, खाटबाला शय्या
-
पल्यंक
पलंग, खाट
-
पिशुन
चुगिलाह
-
प्रसंग
विवेचन विषय अथवा बातचीत का वह पहले वाला अंश जिसके संबंध में अब कुछ और कहा जा रहा हो, विवेच्य विषय का स्वरूप और परंपरा
-
प्रिय
आत्मीय व्यक्ति; पति या प्रेमी
-
प्रेमी
दे. पिआँर
-
बलिपुष्ट
कौवा
-
भक्ति
सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा