मृत के पर्यायवाची शब्द
-
अतीत
बीता हुआ
-
कीर्तिशेष
दिवंगत कीर्तिमान्, मरा हुआ यशस्वी, जिसकी कीर्ति ही शेष हो, नामशेष, आलेख्वशेष
-
कुणप
शव ; शरीर
-
गत
गया हुआ, बीता हुआ
-
गोलोकवासी
स्वर्गीय
-
जड़
कन्द जिसमें चेतना न हो, चेष्टाहीन, स्तब्ध, वृक्ष की जड़, मूल रूप बंकनाल, वह नाल जिसमें बच्चे जन्म लेते हैं।
-
दिवंगत
मृत, स्वर्गीय, जो मरा हुआ हो
-
धराशायी
छहोछित भए धरतीपर खसल
-
ध्वस्त
च्युत, गलित, गिरा पड़ा
-
नष्ट
सर्वनाश करने वाला, अभागा, भाग्यहीन
-
नामशेष
जिसका केवल नाम बाकी रह जाय, हो, जो न रह गया हो, नष्ट, ध्वस्त
-
निपात
पतन, गिराव, वह जो व्याकरण में दिये हुए नियमों के अनुसार न बना हो
-
निर्वाण प्राप्त
धार्मिक क्षेत्र में, जो सांसारिक बंधनों और आवागमन आदि से छूट गया हो
-
निश्चेष्ट
चेष्टारहित
-
पराजित
परास्त , हारा हुआ
-
पराभूत
जिसका पराभव किया गया हो या हुआ हो, हराया या हारा हुआ, पराजित, परास्त
-
परास्त
पराजित, हारा हुआ
-
पार्थिव शरीर
जैन मतानुसार आत्मा के पाँच प्रकार के शरीरों में से एक जो मनुष्य के आहार-विहार आदि का कर्ता और भोक्ता है
-
फ़ौत
जिसका नाश हो गया हो, नष्ट , मृत , गत, मृत्यु, मौत, मरण, निधन, मरना
-
भूतकाल
बीता हुआ समय या काल, गतकाल
-
भूमिवर्द्धन
ऐसा शरीर जिसमें से प्राण निकल गए हों
-
मुक्त
जीवन-मरण से निवृत्त, किसी कार्य से निवृत्त
-
मुर्दा
मरा हुआ, मृत, मृतक, शव, लाश
-
मृत शरीर
ऐसा शरीर जिसमें से प्राण निकल गए हों
-
मृतक
वह जिसकी मृत्यु हो गई हो, मरा हुआ प्राणी, मुर्दा, शव, मृत शरीर
-
लाश
किसी प्राणी का मृतक देह , लोथ , मुरदा , शव
-
लोथ
घावों से भरी मृत देह
-
विध्वंस
विनाश, नाश, बरबादी
-
व्यतीत
बीता हुआ, गत, जैसे,—बहुत दिन व्यतीत हो गअए, वहाँ से कोई उत्तर नहीं आया
-
शव
ऐसा शरीर जिसमें से प्राण निकल गए हों, मृत शरीर, प्राणरहित देह, लाश, मुर्दा
-
शांत
जिसमें वेग, क्षोभ या क्रिया न हो, ठहरा हुआ, रुका हुआ, बंद, जैसे— अंधड़ शांत होना, उपद्रव शांत होना, झगड़ा शांत होना
-
शीतल
कसीस
-
सर्द
सीमा, सरहद
-
सुस्त
जिसके शरीर में बल न हो , दुर्बल , कमज़ोर
-
स्वर्गवासी
स्वर्ग में रहनेवाला
-
स्वर्गीय
दे. 'स्वर्गगामी'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा