परम के पर्यायवाची शब्द
-
अंगति
अग्निहोत्री
-
अंतर्यामी
ईश्वर, परमात्मा, चैतन्य, पर्मश्वर, पुरुष
-
अंतिम
एक ही वर्ग की घटनाओं, वस्तुओं आदि के क्रम में सब के अंत में रहने या होने वाला जिसके उपरांत या बाद में उस क्रम या वर्ग की ओर कोई घटना या बात न हो, अंत का, आख़िरी
-
अंबरीष
वह मिट्टी का बरतन जिसमें लोग गर्म बालू डालकर दाना भूनते हैं, भाड़
-
अंबुजाक्ष
विष्णु
-
अकालपुरुष
परमात्मा, ईश्वर, परम ब्रह्म
-
अक्षय
जिसका क्षय न हो, अनश्वर, सदा बना रहने वाला, कभी न चुकने वाला
-
अक्षर
अकारादि वर्ण, हर्फ़, मनुष्य के मुख से निकली हूई ध्वनि को सूचित करने का संकेत या चिह्न
-
अगोचर
जो इन्द्रियों के द्वारा न जाना जा सके, इन्द्रियातीत,
-
अच्युत
विष्णु और उनके अवतारों का नाम
-
अज
जिसका जन्म न हो, जन्म के बंधन से रहित, अजन्मा, स्वयंभू
-
अज्ञेय
न जानने योग्य, जो समझ में न आ सके, बुद्धि की पहुँच के बाहर का, ज्ञानातीत, बोधागम्य
-
अतिदेव
श्रेष्ठ या देवता अर्थात् विष्णु, शिव
-
अत्यधिक
बहुत ज्यादा, सीमा से आगे
-
अधोक्षज
विष्णु का एक नाम
-
अनंत
जिसका अंत न हो, जिसका पार न हो, असीम, बेहद, अपार
-
अनन्य
अन्य से संबंध न रखने वाला, एक ही में ही में लीन, एकनिष्ठ
-
अनादि
जिसका आदि न हो, आदि रहित, जिसका आदि या आरंभ न हो
-
अमृततप
स्वर्ग आदि में रहने वाले वे अमर प्राणी जो पूज्य माने जाते हैं
-
अरविंदनयन
कमलनयन, विष्णु
-
अर्क
सूर्य
-
अव्यय
कारकसम्बन्धरहित शब्द, जेना अहा, आओर इत्यादि
-
आत्मयोनि
ब्रह्मा
-
ईश
स्वामी , मानिक
-
ईश्वर
शिव ब्रह्मा, स्वामी, कामदेव
-
उच्चतम
जो सबसे ऊँचा हो या जिससे बढ़कर ऊँचा कोई न हो अथवा हो ही न सकता हो, सबसे ऊँचा, सबसे उच्च
-
उपेंद्र
इन्द्र के लघु भ्राता का नाम
-
ऋतु
प्राकृतिक अवस्थाओं के अनुसार वर्ष के दो-दो महीनों के छह विभाग, मौसम
-
कंसाराति
श्रीकृष्ण
-
कमलनयन
विष्णु
-
कमलनाभ
विष्णु
-
कमलाकांत
विष्णु, नारायण, लक्ष्मीपति
-
कमलानाथ
कमला अर्थात लक्ष्मी के पति; विष्णु
-
कमलापति
लक्ष्मीपति , भगवान विष्णु
-
कमलेश
लक्ष्मी के पति विष्णु
-
कामी
काम की स्त्री, रति
-
कारण
हेतु, निमित्त जड़ आदि-कर्म काम
-
कुंडली
जलेबी
-
कुंद
एक फूल
-
कुमुद
कंजूस, कृपण
-
कुस्तुभ
विष्णु
-
कूँद
लकड़ी को चिकना करना, खरादना
-
कूटस्थ
सर्वोच्च पद पर स्थित ; अटल अचल ; अविनाशी
-
कृति
कोई बहुत प्रशंसनीय कार्य, किसी के द्वारा किया गया लेखन या चित्रांकन आदि रचनात्मक कार्य, रचना
-
कृष्ण
काले या साँवले रंग का, काला, श्याम, स्याह
-
केश
सिर का बाल
-
केशट
खटमल ; विष्णु , 3. बकरा ; कामदेव का शोषण नामक बाण
-
केशव
विष्णु ; श्रीकृष्ण
-
कोक
चकबा, सुरखाब
-
क्षाम
विष्णु का एक नाम
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा