पेचक के पर्यायवाची शब्द
-
अंध
जिसे दिखाई न देता हो, नेत्रहीन , बिना आँख का , अंधा , जिसकी आँखों में ज्योति न हो , जिसमें देखने की शक्ति न हो
-
अंबर
खुले स्थान में ऊपर की ओर दिखाई देने वाला खाली स्थान, आकाश, आसमान
-
अंबुद
अंबु या जल देने वाला अर्थात बादल, मेघ
-
अंबुधर
जल धारण करने वाला
-
अंबुभृत्
बादल
-
अंबुवाह
बादल, मेघ
-
अब्द
दास, सेवक, गुलाम, अनुचर, भक्त
-
अब्भ्र
'अभ्र'
-
अभ्र
मेघ
-
असुर
नीचकर्मा
-
उपल
पत्थर
-
उलूक
उल्लू
-
उल्लू
उलूक,
-
कंद
वह जड़ जो गूदेदार और बिना रेशे की हो , जैसे—सूरन, मूली, शकरकंद इत्यादि
-
कंधर
गरदन, ग्रीवा
-
कय
कितने, कयठू, कयठे, संख्या में कितने
-
करधर
बादल, मेघ
-
काकरुक
कायर, डरपोक
-
काकारि
उल्लू
-
कुलाल
मिट्टी के बरतन बनानेवाला , कुम्हार
-
कौशिक
इंद्र
-
क्षय
धीरे-धीरे घटना, ह्रास, अपचय, छीजन
-
क्षर
जिसका क्षरण होता हो या होने को हो, नाशवान्, नश्वर, नष्ट होनेवाला
-
खग
पक्षी, चिड़िया
-
घन
घना, पास सटी हुई वस्तुए जैसे पेड़-पौधे तथा यारी-दोस्ती
-
घुग्घू
उल्लू की तरह का एक पक्षी
-
घूक
घूग्घू, उल्लू पक्षी, रुरुआ
-
जलद
जल देने वाला, जो जल दे
-
जलधर
मेघ , बादल
-
जीमूत
मेघ, पर्वत, पहाड़
-
तमचर
राक्षस
-
तोयधर
मेघ, बादल
-
दिवांध
जिसे दिन में न सूझे, जिसे दिनौंधी हो, जिसे दिन में दिखाई न देता हो
-
दिवाभीत
चोर, तस्कर
-
दुर्दर
'दुर्धर'
-
धाराधर
मेघ, बादल
-
धूमज
(धुएँ से उत्पन्न) बादल
-
धूमयोनि
बादल, पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है
-
नभचर
'नक्षश्चर'
-
निशाटन
एक प्रकार का पक्षी जिसे दिन में दिखाई नहीं देता है, उल्लू
-
नीरद
पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है, बादल, मेघ
-
पयोद
बादल , मेध
-
पयोधर
स्तन
-
पर्जन्य
बादल, मेघ
-
पाथोद
बादल, मेघ
-
पारण
किसी व्रत या उपवास के दूसरे दिन किया जानेवाला पहला भोजन और तत्संबंधी कृत्य
-
पिंगल
ताँबे के रंग का, पीला, पीत
-
बदरिया
दे. बदरई
-
बदली
स्थानांतरण
-
बलाहक
मेघ, बादल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा