Synonyms of premii
प्रेमी के पर्यायवाची शब्द
- 
                                
                                    अनुरक्त
                                        प्रेमवश आसक्त 
- 
                                
                                    अनुरागयुक्त
                                        जो प्रेम में आसक्त हो 
- 
                                
                                    अनुरागी
                                        प्रेमी 
- 
                                
                                    अभिलषित
                                        कामना, मनोरथ 
- 
                                
                                    अभिलाषी
                                        इच्छा करने वाला, आकांक्षी, इच्छुक 
- 
                                
                                    आनंदप्रद
                                        जो आनंद देनेवाला हो, आनंददायक 
- 
                                
                                    आमोद
                                        प्रसन्नता 
- 
                                
                                    आशिक़
                                        वह जो प्रेम करे या किसी व्यक्ति, वस्तु आदि को चाहे या बहुत चाह या प्रेम रखे, प्रेम करने वाला मनुष्य, प्रेम में अनुरक्त व्यक्ति, चित्त से चाहने वाला मनुष्य, अनुरक्त पुरुष 
- 
                                
                                    आसक्त
                                        अनुरक्त , किसी से अधिक लगाव होना 
- 
                                
                                    उत्पादक
                                        उत्पन्न करनेवाला 
- 
                                
                                    उत्प्रेक्षक
                                        उत्प्रेक्षा करनेवाला, अनुमान करनेवाला, समझनेवाला, विचार करनेवाला 
- 
                                
                                    उपपति
                                        वह पुरुष जिससे किसी दूसरे पुरुष की विवाहिता स्त्री प्रेम करती हो, जार, लगुवा 
- 
                                
                                    उल्लास
                                        हर्षातिरेक, उमङ्ग 
- 
                                
                                    कामदेव
                                        प्रेम का देवता। 
- 
                                
                                    केलि
                                        खेल , क्रीड़ा 
- 
                                
                                    क्रीड़ा
                                        कल्लोल, केलि, आमोद-प्रमोद, खेलकूद 
- 
                                
                                    क्रीड़ारत
                                        खेल में लगा हुआ, खिलावाड़ में मग्न 
- 
                                
                                    खेल
                                        केवल चित्त की उमंग से अथवा मन बहलाने या व्यायाम के लिये इधर उधर उछल कुद और दौड़ धुप या कोई साधारण मनोरंजक कृत्य, जिसमें कभी हार जीत भी होती है, जैसे,—आँख मिचौली, कबड्डी, ताश, गेंद शतरंज आदि, क्रि॰ प्र॰—खेलना 
- 
                                
                                    जार
                                        वह पुरुष जिसके साथ किसी दूसरे की विवाहिता स्त्री का प्रेम या अनुचित संबंध हो, उपपति, पराई स्त्री से प्रेम करनेवाला पुरुष, यार आशना 
- 
                                
                                    देवर
                                        पति का छोटा भाई। 
- 
                                
                                    नायक
                                        नेता अगुआ, श्रेष्ठ, पुरूष, सुमिरनी, सेनापति, वह प्रधान पुरूष जिसका चरित्र किसी नायक या काव्य में वर्णन किया जावे 
- 
                                
                                    पति
                                        दुल्हा, अधिपति, स्वामी, प्रभु, ईश्वर, मर्यादा, लज्जा 
- 
                                
                                    प्यारा
                                        प्रिय 
- 
                                
                                    प्रणयी
                                        प्रेमी 
- 
                                
                                    प्रिय
                                        आत्मीय व्यक्ति; पति या प्रेमी 
- 
                                
                                    प्रेमपात्र
                                        वह जिससे प्रेम किया जाय, माशूक 
- 
                                
                                    भक्त
                                        श्रद्धावान, अनुगत अनुरागी 
- 
                                
                                    भावक
                                        भावपूर्ण 
- 
                                
                                    भावपूर्ण
                                        भाव से भरा हुआ या हृदय को प्रभावित करने वाला 
- 
                                
                                    मनोविनोद
                                        आनंद, मनोरंजन, मनबहलाव, मन को प्रसन्न करने वाली बात या काम 
- 
                                
                                    मनोहर
                                        मन हरने वाला, चित्त को आकर्षित करने वाला 
- 
                                
                                    मुग्ध
                                        मोह या भ्रम में पड़ा हुआ, मूढ़ 
- 
                                
                                    मैथुन
                                        स्त्री के साथ पुरुष का समागम, संभोग, रतिक्रीड़ा, सहवास 
- 
                                
                                    रंगरेली
                                        'रँगरली' 
- 
                                
                                    रमण
                                        आनंदोत्पादक क्रिया, विलास, क्रिड़ा, कोलि 
- 
                                
                                    रागी
                                        दोनों जॉग में जॉघ सटने से छिला जाना जा, अनुरक्त, अनुरागी, प्रेमी 
- 
                                
                                    लड़का
                                        (लड़ना) मामलती, मुकदमाबाज; कुश्ती लड़ने में प्रवीण; झगड़ालू, लड़ाका, लड़ाकू 
- 
                                
                                    ललन
                                        नवजात लड़का, दुलारा बच्चा 
- 
                                
                                    लला
                                        देवर, पति का छोटा भाई; लली-ननद, पति की छोटी बहिन 
- 
                                
                                    लालायित
                                        ललचाएल 
- 
                                
                                    वल्लभ
                                        पति, यार, प्रेमी, श्रीकृष्ण का नाम। 
- 
                                
                                    व्यभिचारी
                                        व्यभिचार करने वाला 
- 
                                
                                    सपत्न
                                        अरि , बैरी , विरोधी , शत्रु 
- 
                                
                                    सुंदर
                                        सुन्दर, रूपवान, खूबसूरत। 
- 
                                
                                    सुभग
                                        सुंदर, मनोहर, मनोरम 
- 
                                
                                    स्नेही
                                        वह जिसकी साथ स्नेह या प्रेम किया जाय, प्रेमी, मित्र, प्रियतम, प्यारा 
- 
                                
                                    हर्ष
                                        आनन्द, खुसी 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
