सहारा के पर्यायवाची शब्द
-
अवलंब
आश्रय, आधार, सहारा, भरोसा, शरण, पड़ाव, जीवन निर्वाह का आधार
-
आड़
पर्दा, दृष्टि से ओझल
-
आदत
स्वभाव , प्रकृति
-
आधार
आश्रय, अवलम्ब
-
आवास
रहने की जगह, निवास स्थान, मकान, घर, रहने के लिए आवंटित कराया हुआ या किराए आदि पर निश्चित अवधि के लिए लिया हुआ अस्थाई घर
-
आश्रय
वह जिसका सहारा लेकर या जिसके आसरे पर रहा जाय, अवलंब, सहारा
-
ओट
अवरोध, परदा
-
कर्णधार
नाविक, माँझी, मल्लाह, केवट
-
कवच
लोहे की कड़ियों के जाल का बना हुआ पहनावा जिसे योद्धा लड़ाई के समय पहनते थे, ज़िरह-बक्तर, वर्म, सँजोया
-
खंभा
लकड़ी का पाया
-
जिद
हट, दुराग्रह
-
टेक
गोल वस्तु को ढुलकने से रोकने के लिए लगाया जाने वाला पत्थर आदि, गीत की वह कड़ी जिसे बार-बार दुहराया जाता है, जिद,
-
त्राण
किसी को संकट से मुक्त करने की क्रिया, रक्षा , बचाव , हिफ़ाज़त, परित्राण
-
थामना
किसी चलती हुई वस्तु की रोकना, गती या वेग अब- रुद्ध करना, जैसे, चलती गाड़ी को धामना, बरसते मेह को थामना, संयो॰ क्रि॰—देना
-
थूनी
(स्तंभ) खम्भा, चांड़
-
निर्भरता
निर्भर होने की स्थिति
-
परदा
आड़ , चिक
-
पात्र
बासन, बरतन
-
पालन पोषण
भोजन, वस्त्र आदि देकर जीवन रक्षा करने की क्रिया
-
प्रण
प्रतिज्ञा, दृढ़ संकल्प
-
प्रतिज्ञा
किसी कार्य को करने न करने का संकल्प; प्रतिज्ञा-पत्र, किसी वस्तु इकरारनामा, शर्तनामा
-
प्रतिरक्षा
आक्रमणसँ बचओनाइ
-
प्रश्रय
सहायता, प्रोत्साहन, अधिक मान
-
बान
शालि या जड़हन को रोपने के समय उतनी पेड़ियाँ जो एक साथ लेकर एक थान में रोपी जाती हैं , जड़हन के खेत में रोपी हुई धान की जूरी , क्रि॰ प्र॰—बैठाना , —रोपना
-
भरण
पालन-पोषण, धारण, उत्पादन; स्याही भरना; पाटना; भरना, खाली जगह या आधार का किसी बाहरी या नए पदार्थ के योग से पूर्ण या युक्त होना
-
भरोसा
अवलम्ब, सहारा
-
मल्लाह
दे. मला
-
मूल
वृक्ष का वह भाग जो पृथ्वी के नीचे रहता है, जड़ आरंभ, सार, जड़, मूलधन, धन या पूँजी जो किसी व्यापार में लगायी जाती है, आदि कारण, नीव
-
यक़ीन
यकीन, विश्वास, भरोसा
-
रक्षा
आपात्ति, कष्ट या नाश आदि से बचाना , अनिष्ट से बचाने की क्रिया , रक्षण , बचाव
-
विश्राम स्थल
आराम करने की जगह
-
विश्रामगृह
आराम करने की जगह
-
विश्वास
वह धारणा जो मन में किसी व्यक्ति के प्रति उसका सद्भाव, हितैषिता, सत्यता, दृढ़ता आदि अथवा किसी सिद्धांत आदि की सत्यता अथवा उत्तमता का ज्ञान होने के कारण होती है, किसी के गुणों आदि का निश्चय होने पर उसके प्रति उत्पन्न होने वाला मन का भाव, यह निश्चय कि ऐसा ही होगा या है, यक़ीन, ऐतबार, भरोसा
-
शरण
कठिन या दु:खी अवस्था में किसी के पास रक्षा के लिए जाना, आश्रय, रक्षा का स्थान
-
सहाय
सहायता कएनिहार, सङ्ग देनिहार
-
सहायक
सहायता करने वाला, मदद देने वाला, मददगार
-
सहाय्य
सहायता, मदद
-
स्तंभ
खाम्ह, आधारदण्ड, पाया
-
हठ
दृढ़ प्रतिज्ञा, संकल्पित
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा