सौभाग्य के पर्यायवाची शब्द
-
अरुण
लाल रंग का, लाल, रक्त
-
अहिवात
सौभाग्य , सुहाग , सोहाग
-
इच्छा
इच्छा, अभिलाषा, चाह, कामना, लालच
-
ऐश्वर्य
धन-संपत्ति, वैभव, विभूति
-
कल्याणकारी
'कल्याणकर'
-
कांति
पति, शौहर
-
कीर्ति
यश
-
केलि
खेल , क्रीड़ा
-
गणेशभूषण
सिंदूर
-
चंद्र
चंद्रमा, चाँद
-
ज्ञान
वस्तुओं और विषयों की वह भावना जो मन या आत्मा को हो, बोध, जानकारी, प्रतीति, क्रि॰ प्र॰—होना
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
नागज
सिंदूर
-
नागरेणु
सिंदूर
-
नागसंभव
एक प्रकार का लाल रंग या चूर्ण जिसे हिंदू सुहागिनें माँग में भरती हैं, सिंदूर
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
भग
ऐश्वर्य , विभूति जो छः प्रकार की है, यथा-ऐश्वर्य, धर्म, यश, लक्ष्मी, ज्ञान और योनि ; योनि के सहस्र चिह्न जो अहल्या के शाप से इंद्र के शरीर पर बन गये थे
-
भालदर्शन
सिंदूर, सेंदुर
-
मंगल
कल्याण, शुभ, सौर मंडल का एक ग्रह मंगलवार
-
मंगलकारक
शुभप्रद, कल्याणकर, मंगल करने वाला, शुभ, आनंदप्रद, कल्याण करने वाला
-
मंगल्य
मसूर ; जोरा; बेल , ४ नारियल; कैथ ; दही; स्वर्ण , ८. सिंदूर , ९. रीठा, १०. पीपल , ११. चंदन
-
महात्म्य
'माहात्म्य'
-
मांगल्य
शुभ, मंगलकारक
-
मोक्ष
किसी प्रकार के बंधन से छूट जाना, बंधन से मुक्त, मोचन, छुटकारा
-
यत्न
नैयायिकों के अनुसार रूप आदि ४ गुणों के अंतर्गत एक गुण जो तीन प्रकार का होता है— प्रवृत्ति, निवृत्ति और, जीवनयोनि
-
रंगज
सिंदूर
-
रक्त
वह प्रसिद्ध तरल पदार्थ जो प्रायः लाल रंग का होता और शरीर की नसों आदि में से होकर बहा करता है, लहू, रुधिर, ख़ून
-
रक्तचूर्ण
सेंदुर, सिंदूर
-
रक्तवालुक
सिंदूर
-
राजलक्ष्मी
राजश्री, राजवैभव
-
लावण्य
लवण का धर्म या भाव, नमकपन,लवणत्व
-
वीर
बहादुर, शूर, योधा |
-
वीरज
वीर से उत्पन्न
-
वैराग्य
मन की वह वृत्ति जिसके अनुसार संसार की विषयवासना तुच्छ प्रतीत होती है और लोग संसार की झंझटें छोड़कर एकांत में रहते और ईश्वर का भजन करते हैं, विरक्ति
-
शिव
मंगलकारी
-
शुभ
वह जो शुभ या अच्छा हो, अच्छा-भला, उत्तम, सुखप्रद, हितकारी, फलदायक आदि का सूचक जैसे—शुभ शकुन, शुभ समाचार, शुभ कार्य
-
शृंगारक
सींग का बना हुआ, शृंग से निर्मित, सींग सबंधी
-
शोण
सोन नदी
-
श्री
धन की अधिष्ठात्री देवी जो विष्णु की पत्नी कही गई हैं, विष्णु की पत्नी, लक्ष्मी , कमला
-
संध्याराग
संगीत में, श्याम कल्याण राग
-
संपन्नता
भरा पूरा या संपन्न होने का भाव, युक्तता
-
समृद्धि
ऐश्वर्य , वैभव , संपत्ति , घन
-
सिंदूर
एक वृक्ष; एक प्रकार का लाल चूर्ण जिससे हिन्दू सुहागिन स्त्रियाँ मांग भरती हैं
-
सीमंतक
माँग निकालने की क्रिया
-
सीसज
सिंदूर
-
सुख
कष्टरहित, आराम।
-
सुहाग
स्त्री. का सौभाग्य अहवात, पति के जीवित रहने की अवस्था, एक रसायन जो सोने-चाँदी पर टाँके लगाने तथा औषधियों के काम आता है
-
सूर्य
अंतरिक्ष में पृथ्वी, मंगल, शनि आदि ग्रहों के बीच सबसे बड़ा ज्वलंत पिंड जिसकी सब ग्रह परिक्रमा करते हैं, वह बड़ा गोला जिससे पृथ्वी आदि ग्रहों को गरमी और रोशनी मिलती है, सूरज, दिनकर, प्रभाकर, आफ़ताब, आदित्य, भानु, भाष्कर, दिवाकर
-
सेंदुर
दे० 'सिंदूर'
-
सोहाग
स्त्री के पति के जीवित रहने की अवस्था, अहिवात, सधवापन; विवाह के अवसर पर गाए जाने वाले मंगल गीत; सुहाग से संबंधित वस्तुएँ, यथा: सिंदूर, चूड़ी, मंगलसूत्र
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा