शेखर के पर्यायवाची शब्द
-
आपीड़
सिर पर पहनने की चीज़, पगड़ी, गहना
-
उत्तंस
दे० 'अवतंस'
-
उन्मत्त
उन्मत, मतवाला, मदमस्त,मदांध
-
कटफल
एक वृक्ष का फल
-
कनक
एक बहुमूल्य पीली धातु जिसके गहने आदि बनते हैं , सोना , सुवर्ण , स्वर्ण
-
कलगी
उखड़ना
-
कितव
जुआरी ; कपटी , धूर्त
-
किरीट
एक शिरोभूषण मुकुट
-
खरदूषण
खर और दूषण नामक राक्षस जो रावण के भाई थे, १ धतूरा
-
खल
क्रूर, कठोर
-
गोहन
संग रहने वाला, संगी, साथी, गौहन
-
घंटिक
नक्र, मगर, घड़ियाल
-
चूड़ा
चोटी , शिखा , चुरकी , यौ॰—चूड़ाकरण , चूड़ाकमे , चूड़ामणि , चूणारत्न
-
तीक्ष्ण
तेज नोक या धारवाला, जिसकी धार या नोक इतनी चोखी हो जिससे कोई चीज कट सके, जैसे, तीक्ष्ण बाण
-
तूरी
धतूरे का पेड़
-
तोयधिप्रिय
लौंग
-
दिव्य
स्वर्ग से संबंध रखने वाला, स्वर्गीय
-
देवकुसुम
लवंग, लौंग
-
धतुरा
प्रभावशाली व्यक्ति
-
धतूर
नरसिंहा नाम का बाजा, धूतु, सिंहा, तुरही
-
पुष्प
पौधों में वह अंग जो गोल या लंबी पंखुड़ियों का बना होता है और जिसमें फल उत्पन्न करने की शक्ति होती है, पौधों का वह अवयव जो ऋतु-काल में उत्पन्न होता है, फूल, कुसुम
-
प्रसून
पुष्प, फूल
-
भृंगार
लौंग
-
मत्त
मस्त; नशे आदि में चूर; उन्मत्त
-
मदकर
मदवर्धक, मद-कारक, जिससे मद उत्पन्न हो
-
मदन
कामदेव।
-
मदनक
मदन वृक्ष, मैनफल
-
मातुल
माता का भाई , मामा
-
मुकुट
टोपी-सन अलङ्कृत शिरस्त्राण, ताज
-
मोहन
लुभाने वाला, मोहने वाला, आनंद देने वाला
-
लव
रामचंद्र के पुत्र
-
लौंग
एक झाड़ की कली जो खिलने से पहले ही तोड़कर सुखा ली जाती है, इसके वृक्ष मालाबार अफ्रीका के समुद्रतट, जंजिवार, मलाया, जावा आदि में होते हैं
-
वारिज
कमल
-
शठ
धूर्त , चालाक , गुंडा , बदमाश
-
शिव
मंगलकारी
-
शिवप्रिय
रुद्राक्ष
-
शिवेष्ट
अगस्त का वृक्ष, बक वृक्ष
-
शृंग
पर्वत का ऊपरी भाग, शिखर, चोटी
-
शैव
शिव से संबंधित एक संप्रदाय विशेष का नाम
-
श्रीपुष्प
लौंग, लवंग
-
श्रीसंज्ञ
लौंग, लवंग
-
सविष
एक नरक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा