विन्यास के पर्यायवाची शब्द
-
अंदाज़
अटकल, अनुमान, कयास
-
अंश
भाग, टुकड़ा, खण्ड
-
उद्भावना
वह वस्तु जो वास्तव में न हो पर कल्पना द्वारा मूर्त की गई हो, कल्पना , मन की उपज
-
कल्लोल
जल की लहर , तरंग
-
कुटिलता
टेढ़ापन
-
कृति
कोई बहुत प्रशंसनीय कार्य, किसी के द्वारा किया गया लेखन या चित्रांकन आदि रचनात्मक कार्य, रचना
-
ग्रंथन
दो चीज़ों को इस प्रकार जोड़ना कि गाँठ पड़ जाए, किसी वस्तु को गाँठ देकर बाँधना, गठियाना
-
टीमटाम
दिखावायुक्त सजावट, कृत्रिम सौंदर्य हेतु शृंगार
-
टूटना
किसी वस्तु का आघात, दबाव या झटके के द्वारा दो या कई भागों में एकबारगी विभक्त होना, टुकड़े-टुकड़े होना, किसी चीज़ का इस प्रकार खंडित या भग्न होना कि उसके दो या बहुत से टुकड़े हो जाएँ, खंडित होना, भग्न होना
-
टेढ़ापन
टेढ़ा होने का भाव
-
धारा
दफा, अनुच्छेद, अधिनियम का एक अंश
-
निर्मिति
निर्माण, बनाने की क्रिया, रचना
-
निष्पत्ति
समाप्ति, अंत
-
पूर्ति
किसी आरंभ किए हुए कार्य की समाप्ति
-
प्रभाग
विभागक विभाग
-
भंगि
विच्छेद
-
भंगिमा
कुटिलता, वक्रता, भगि
-
भंगी
नष्ट होने वाला
-
रचना
बनाना, बनाये।
-
लहर
पाट रेशम से बने लहराने वाले वस्त्र (लो.सा)
-
लेखन
लिखने का कार्य, अक्षर लिखना, अक्षर विन्यास, अक्षर बनाना
-
वक्रता
टेढ़े होने की अवस्था या भाव, टेढ़ापन, तिरछापन
-
वाग्जाल
बातों को लपेट, बातों काडंबर या भरमार
-
विच्छित्ति
चमत्कार
-
विच्छेद
काट या छेदकर अलग करने की क्रिया
-
विभक्ति
व्याकरण में शब्द में, बॉट लगाया हुआ वह प्रत्यय जिसमें उस पद का क्रियापद से संबंध सूचित होता है, विभाग
-
विभाजन
विभाग करने की क्रिया या भाव, बाँटने का काम
-
व्यंगोक्ति
किसी को उसके द्वारा किए हुए अनुचित या अशोभनीय व्यवहार का उसे स्पष्ट किंतु कटु शब्दों में स्मरण कराकर लज्जित करने या किसी को दुखी करने के लिए कही जाने वाली कोई व्यंगपूर्ण बात
-
व्यवस्था
प्रबन्ध, इन्तजाम
-
व्याज
किसी को उधार दिए हुए या बैंक आदि में जमा किए रुपयों के बदले में उस समय तक मिलने वाला वह निश्चित धन जिस समय तक मूल धन वापस मिल न जाए, ब्याज
-
शृंगार
साहित्य शास्त्र के नौ रसों में पहला रस
-
शोभा
ऐसी सुन्दरता या सौन्दर्य जिसका देखने वाले पर विशेष प्रभाव पड़ता हो, दीप्ति, कांति, चमक
-
संरचना
ज्ञान का ऐसा जटिल संयोजन जैसे कि तत्त्व और उनके मिश्रण
-
सजावट
सज्जित होने का भाव या धर्म
-
सज्जा
चारपाई, शय्या
-
सृजन
सृष्टि करने की क्रिया , उत्पादन
-
सृष्टि
उत्पत्ति , पैदाइश , रचना, संसार की रचना
-
हिलोर
नदी, समुद्र आदि के जल में थोड़ी-थोड़ी दूर पर रह-रहकर उठने और फिर नीचे बैठने वाली जलराशि जो बराबर आगे बढ़ती हुई-सी जान पड़ती है, हवा के झोंके आदि से जल का उठना और गिरना , तरंग , लहर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा