विशद के पर्यायवाची शब्द
-
अमल
निर्मल, स्वच्छ
-
अर्जुन
कहुआ, एक वृक्ष
-
अवदात
उज्ज्वल , शुभ्र , श्वेत
-
अवलक्ष
सफे़द वर्ण या रंग
-
उजला
धोबी
-
उज्ज्वल
चमकीला , प्रकाशमान , प्रदीप्त , कांतिमान , सुन्दर
-
कपिल
अग्नि
-
कांतियुक्त
जो तेज से भरा हुआ या मंडित हो
-
खरु
अश्व, घोड़ा, दाँत
-
गौर
गोर, गोरा, गोरे रंग का
-
चमकीला
जिसमें चमक हो, चमकने वाला, चमकदार, ओपदार, प्रकाशमान, जिसमें खूब चमक-दमक हो
-
दीप्त
प्रकाशित, आलोकित
-
दूधिया
दूध संबंधी, जिसमें दूध मिला हो अथवा जो दूध से बना हो
-
धवल
श्वेत
-
निर्मल
(वस्तु) जिसमें मल या मलिनता न हो, मलरहित, साफ़, स्वच्छ
-
पवित्र
कुश की बनी हुई पवित्री जिसे धार्मिक कृत्य करते समय अनामिका में पहनते हैं, यज्ञोपवीत, पवित्र धान्य, जौ
-
पांडु
पांडुफली , पारली
-
पांडुर
पीला, जर्द
-
पावन
पवित्र, शुद्ध
-
पुण्य
वह कर्म जिसका फल शुभ हो , शुभादृष्ट , सुकृत , भला काम , धर्म का कार्य , जैसे,—दीनों को दान देना बड़े पुण्य का कार्य है , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
-
प्रकाश
वह जिसके भीतर पड़कर चीजें दिखाई पड़ती हैं , वह जिसके द्वारा वस्तुओं का रूप नेत्रों को गोचर होता है , दीप्ति , आभा , आलोक , ज्योति , चमक , तेज
-
प्रकाशित
प्रकाशयुक्त; प्रकट किया हुआ
-
प्लक्ष
बरगद की तरह का एक बड़ा पेड़ जो सारे भारत में पाया जाता है, पाकड़ नामक वृक्ष, पिलखा
-
राम
राजा दशरथ के पुत्र जो अवतार माने जाते हैं
-
वलक्ष
धवल, श्वेत
-
विमल
जिसमें किसी प्रकार का मल या दोष न हो, निर्मल, मलरहित
-
व्यक्त
दिखाई देता या झलकता हुआ, प्रकट, ज़ाहिर
-
शिति
श्वेत , सफेद
-
शुक्ल
सफेद, उजला, धवल, श्वेत, स्वच्छ
-
शुचि
भारतीय महीनों में ज्येष्ठ के बाद का और श्रावण के पहले का महीना जो अंग्रेजी महीने के जून और जुलाई के बीच में आता है
-
शुद्धि
दे० 'शुचिता' ; दुर्गा देवी का एक नाम ; कृत्य विशेष
-
शुभ्र
श्वेत, सफेद
-
श्वेत
सफेद , धवल , उजला
-
सफ़ेद
उजला
-
सित
श्वेत, सफेद, उजला, शुक्ल
-
सुंदर
सुन्दर, रूपवान, खूबसूरत।
-
स्पष्ट
जिसके देखने या समझने आदि में कुछ भी कठिनता न हो , साफ दिखाई देने या समझ में आनेवाला , बोधगम्य, जैसे,—(क) इसके अक्षर दूर से भी स्पष्ट दिखाई देते है
-
स्फुट
साफ साफ, स्फष्टतः
-
स्वच्छ
बिल्लौर, स्फटिक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा