वृजिन के पर्यायवाची शब्द
-
अघ
पाप , पातक , अधर्म , गुनाह
-
अत्यय
मृत्यु, ध्वंस, नाश
-
अधर्म
पाप , पातक , असद्वव्यबहार , अकर्तव्य कर्म अन्याय , धर्म के विरुद्घ कार्य , कुकर् दुराचार , बुरा काम
-
अपकर्म
कुकर्म , कुचलन, अनिष्ट कर्म , पाप
-
अपधर्म
heresy
-
अराल
कुटिल , टेढ़ा
-
अलक
मस्तक के इधर उधर लटकते हुए मरोड़दार बाल
-
अवनत
नीचा, झुका हुआ
-
अशुभ
अमंगलकारी
-
अस्र
कोना
-
आविद्ध
तलवार के 32 हाथों में से एक, जिसमें तलवार को अपने चारों ओर घुमाकर दूसरे के चलाए हुए वार को व्यर्थ या खाली करते हैं
-
एन
'एण'
-
एनस
पाप
-
कक्ष
किसी इमारत का भीतरी कमरा, घर, कोठरी
-
कच
'कच्चा', जैसे, — कचदिला = कच्चे दिल का, कच्ची पेंदी का, ढुल- मुल, कचलहू = रक्त का पंछा, लसिका, कचपेंदिया = (१) कच्ची पेंदीवाल, (२) ढुलमुल, जिसकी बात का ठिकाना न हो
-
कण्व
एक मंत्रकार ऋषि जिनके अनेक मंत्र ऋग्वेद में हैं
-
कदन
मरण , विनाश
-
कर्दम
कीचड़, कीच, चहला
-
कर्बर
धर्म-ग्रंथों में मान्य वे दुष्ट आत्माएँ जो धर्म विरोधी कार्य करती हैं तथा देवताओं, ऋषियों आदि की शत्रु हैं
-
कलिमल
पाप , कलुष
-
कलुष
मलिनता; अपवित्रता ; दोष; पाप
-
कल्क
चूर्ण, बुकनी
-
कल्मष
पाप , दोष
-
काकुल
कनपटी पर लटकते हुए लंबे बाल जो सुंदर जान पड़ें, बालों की लट, केशपाश, कुल्ले, जुल्फ़ें
-
किल्विष
पाप
-
कुंचित
घूमा हुआ, टोढा, वक्र
-
कुंतल
सिर के बाल, केश, जुल्फ़
-
कुकर्म
बुरा काम, खोटा काम
-
कुटिल
वक्र, टेढ़ा
-
कृच्छ
कष्टसाध्य
-
कृतांत
अंत या नाश करने वाला
-
केश
सिर का बाल
-
घुमावदार
जिसमें कुछ घुमाव फिराव हो, चक्करदार
-
चिकुर
सॉप पर्वत, रेगनेवाला, सिर के बाल
-
जटा
एक में उलझे हुए सिर के बहुत बड़े बड़े बाल, जैसे प्रायः साधुओं के होते हैं
-
जिह्म
वक्र, टेढ़
-
ज़ुल्फ़
पीछे या दाहिने-बाएँ गिरे और लंबे बाल
-
टेढ़ा
जो लगातार एक ही दिशा को न गया हो , इधर उधर झुका या घूमा हुआ , फेर खाकर गया हुआ , जो सीधा न हो , वक्र , कुटिल जैसे, टेढ़ी लकीर, टेढ़ी छड़ी, टेढ़ा रास्ता
-
तम
ताकत या बल।
-
दरित
भयालु, डरपोक, भीत, भयाक्रांत, भयभीत
-
दुरित
पाप, पातक, अपराध, दुष्कृत
-
दुरिष्ट
पाप , पातक
-
दोष
द्वेष, विरोध, शत्रुता
-
नत
नित्य
-
पंक
दे० 'पकवान'
-
पातक
वह कर्म जिसके करने से नरक जाना पड़े , कर्ता को नीचे ढकेलनेवाला कर्म , पाप , किल्विष , कल्मष , अध , गुनाह , बदकारी , निषिद्ध या नीच क्रम
-
पाप
पातक, दोष।
-
पापक
पाप
-
बाल
छओड़ा
-
भंगुर
तनुका
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा