piisnaa meaning in hindi
पीसना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- 
                                                                        सुखी या ठोस वस्तु को रगड़ या दबाव पहुँचाकर चुर-चुर करना, किसी वस्तु को आटे, बुकनी या धुल के रूप में करना, चक्की आदि में दलकर या सिल आदि पर रगड़कर किसी वस्तु को अत्यंत बारीक़ टुकड़ों में करना, जैसे— गेहुँ पीसना, सुर्खीं पीसना आदि
                                                                                
विशेष
. इसका प्रयोग पीसी जानेवाली, पीसनेवाली तथा पीसकर तैयार वस्तुओं के साथ भी होता है। जैसे— गेहुँ पीसना, चक्की पीसना और आटा पीसनाउदाहरण
. वह गेहूँ पीस रहा है। - 
                                                                        किसी वस्तु को जल की सहायता से रगड़कर मुलायम और बारीक़ करना, जैसे— चटनी पीसना, मसाला पीसना, बादाम पीसना, भंग पीसना आदि
                                                                                
उदाहरण
. वह सिल पर मशाला पीस रही है। - 
                                                                        कुचल देना, दबाकर भुरकुस कर देना, पिलापिला कर देना
                                                                                
उदाहरण
. तुमने तो पत्थर गिराकर मेरी ऊँगली बिलकुल पीस डाली। - कटकटाना, किरकिराना, जैसे— दाँत पीसना
 - 
                                                                        कड़ी मेहनत करना, कठोर श्रम करना, जान डालना
                                                                                
उदाहरण
. सारा दिन पीसता हुँ फिर भी काम पुरा नहीं होता। - गीली वस्तु को चटनी के रूप में बदलना
 - (लाक्षणिक) तंग करना
 - बार-बार ऐसा दाब डालना कि दाब के नीचे की वस्तु विकृत हो जाय
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        वह वस्तु जो किसी को पिसने को दी जाए, पीसी जानेवाली वस्तु
                                                                                
उदाहरण
. गेहूँ का पीसना तो इसे दे दो, चने का और किसी को दिया जाएगा। . रामू पिसवाने के लिए पीसना को बोरे में भर रहा है। - 
                                                                        उतनी वस्तु जो किसी एक आदमी को पीसने को दी जाए, एक आदमी के हिस्से का पीसना
                                                                                
उदाहरण
. तुम अपना पीसना ले जाओ। - किसी एक आदमी के हिस्से या ज़िम्मे का काम, उतना काम जो किसी एक आदमी के लिए अलग कर दिया गया हो (व्यंग्य में)
 - 
                                                                        पीसने की क्रिया
                                                                                
उदाहरण
. गेहूँ का पीसना हो गया है। 
पीसना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपीसना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपीसना से संबंधित मुहावरे
पीसना के अँग्रेज़ी अर्थ
Transitive verb
- to grind, to pound, to powder
 - to enter (into), to penetrate
 - to mill
 - to gnash (the teeth)
 - to cause to labour hard, to exploit
 
पीसना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- कुचलकर बुकनी करना, कठोर परिश्रम करना
 
अन्य भारतीय भाषाओं में पीसना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पीहणा - ਪੀਹਣਾ
पीसणा - ਪੀਸਣਾ
गुजराती अर्थ :
पीसवुं - પીસવું
दळवुं - દળવું
उर्दू अर्थ :
पीसना - پیسنا
कोंकणी अर्थ :
दळप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा