aaraa meaning in kannauji
आरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आला, ताख. 2. लकड़ी चीरने का दाँतीदार औजार. 3. पहिये की गड़ारी और पुट्ठी के बीच की पटरी
आरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a saw
आरा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी की चौड़ी पटरी जो पहिए की गड़ारी और पुट्ठी के बीच जड़ी रहती है, एक पहिए में ऐसी दो पटरियाँ होती हैं, बाकी और जो पतली पतली चार पटरियाँ जड़ी जाती हैं, उन्हें गज कहते हैं
-
एक लोहे की दाँतीदार पटरी जिससे रेत कर लकड़ी चीरी जाती है , इसके दोनों ओर लकड़ी के दस्ते लगे रहते हैं
उदाहरण
. यह मन वाको दीजिए जो साँचा सेवक होय । सिर ऊपर आरा सहै, तबहुँ न दूजा सोय ।-कबीर (शब्द॰) । २ - चमड़ा सीने का टेकुआ या सूजा , सुतारी
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'आला'
- लकी की या पत्थर की पटरी जिसे दीवार पर रखकर उसके ऊपर घोड़िया या टोटा बैठातै है, यह इसलिये रखा जाता है कि घोड़िया आदि एक सीध में रहें ऊपर नीचे हों, दीवारदासा, दासा
आरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएआरा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएआरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकडी चीरने काटने की दाँत दार लोहे की चौड़ी पट्टी, पहिये में बेलन से पुट्ठी तक जड़ी हुई लकड़ी की पटरी, एक शहर का नाम
आरा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- लकड़ी चीरने का औजार
आरा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- लकड़ी चीरने का औज़ार
आरा के बुंदेली अर्थ
प्रत्यय
- वाला, तद्धित एवं कृदन्त प्रत्यय
आरा के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
आला, ताक
उदाहरण
. आरे मनिखुचित खरे । - आरा (चीरने वाला)
विशेषण
-
झपकने वाला
उदाहरण
. कारी झपकारी बर वरुनी बिसेष सोहैं ।
आरा के मगही अर्थ
आरी
संज्ञा
- लकड़ी चीरने का लोहे का दाँतदार औजार; भोजपुर जिले का मुख्यालय; (आर); बैलगाड़ी, इक्का आदि के पहिए की पुट्ठी
आरा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- काठ चिरबाक एक हथिआर
- अरगज
Noun
- whip-say.
- spoke of wheel.
आरा के मालवी अर्थ
- कर्णफूल, बैलगाड़ी के पहियों में लगने वाले उपकरण, कान का आरा सूरजजी मोलवे के (सोवे म्हारी मोरी वऊ के कान मा. लो. 299)
आरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा