आयोग

आयोग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आयोग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमीशन, व्यक्ति या व्यक्तियों का वह समूह जो किसी बात की छानबीन करने तथा उसके संबंध में अपनी रिपोर्ट देने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है

    उदाहरण
    . कक्षा चार की बोर्ड परीक्षा होनी चाहिए या नहीं यह निर्णय लेने के लिए सरकार ने एक आयोग बिठाया।

  • नियुक्ति, भर्ती, कार्य विशेष को पूर्ण करना
  • साहित्य में विप्रलंभ के दो पक्षों में से प्रथम जिसमें अविवाहित अवस्था में प्रेम हो जाने पर मिलन न होने से विरह दु:ख उठाना पड़ता है, पूर्वराग की अवस्था
  • हल या बैलगाड़ी का जुआ
  • पुष्पादि भेंट करने की क्रिया, सजावट, अलंकरण
  • किनारा, तट
  • ताल्लुक़, संबंध

आयोग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आयोग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a commission (a body of persons having authority)

आयोग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • क़ानूनी अधिकारक सङ्ग कोनो विशिष्ट तथ्यान्वेषण वा निर्णय करबाक हेतु गठित उच्चस्तरीय संस्था

Noun

  • commission.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा