amaruut meaning in angika
अमरूत के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अमरूद, एक प्रकार का फल
अमरूत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक पेड़ जिसका धड़ और टहनियाँ पतली और पत्तियाँ पाँच या छः अंगुल लंबी होती हैं
विशेष
. इसका फल कच्चा रहने पर कसैला और पकने पर मीठा होता है और उसके भईतर छोटे छोटे बीज होते हैं । यह फल रेचक होता है । पत्ती और छाल रँगने तथा चमड़ा सिझाने के काम आती है । मदक पीनेवाले इसकी पत्ती को अफीम में मिलाकर मदक बनाते हैं । किसी किसी का मत है कि यह पेड़ अमरीका से आया है । पर भारतवर्ष में कई स्थानों पर यह जंगली होता है । इलाहाबाद और काशी का यह फल प्रसिद्ध है ।
अमरूत के ब्रज अर्थ
अमरूद
पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध पेड़ जिसके फल खाये जाते हैं
- इस पेड़ का फल, जो अकाार में छोटा, गोल तथा पीले रंग का होता है
अमरूत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा