amaruut meaning in braj
अमरूत के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध पेड़ जिसके फल खाये जाते हैं
- इस पेड़ का फल, जो अकाार में छोटा, गोल तथा पीले रंग का होता है
अमरूत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक पेड़ जिसका धड़ और टहनियाँ पतली और पत्तियाँ पाँच या छः अंगुल लंबी होती हैं
विशेष
. इसका फल कच्चा रहने पर कसैला और पकने पर मीठा होता है और उसके भईतर छोटे छोटे बीज होते हैं । यह फल रेचक होता है । पत्ती और छाल रँगने तथा चमड़ा सिझाने के काम आती है । मदक पीनेवाले इसकी पत्ती को अफीम में मिलाकर मदक बनाते हैं । किसी किसी का मत है कि यह पेड़ अमरीका से आया है । पर भारतवर्ष में कई स्थानों पर यह जंगली होता है । इलाहाबाद और काशी का यह फल प्रसिद्ध है ।
अमरूत के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अमरूद, एक प्रकार का फल
अमरूत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा