angochhaa meaning in braj
अँगोछा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
शरीर पोंछने का वस्त्र, गमछा (तौलिया)
उदाहरण
. विमल अंगोछे पोंछि भूषन सुधारि सिर, आँगुरिन फोरि तिन तोरि तोरि डारती।
अँगोछा के हिंदी अर्थ
संज्ञा
- एक आयताकार मोटा वस्त्र जो शरीर आदि पोछने के काम में आता है
अँगोछा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअंगोछा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअँगोछा के अवधी अर्थ
अङोछा, अँगौछा, अँगउछा
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह कपड़ा जो पुरुष प्रायः कंधे पर रखते हैं
अँगोछा के गढ़वाली अर्थ
- गीला शरीर पोंछने का छोटा कपड़ा, तौलिया, गमछा
- towel.
अँगोछा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दुपट्टा, तौलिया
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटे बच्चों की धोती, पटका, तौलिया, बच्चों के पहनने योग्य छोटी धोती
अँगोछा के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे.'अंगौछा'
अँगोछा के मैथिली अर्थ
अङोछा
संज्ञा
- शरीर पोंछने का वस्त्र, गमछा, तौलिया
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा