अँगोछा

अँगोछा के अर्थ :

  • अथवा - अङोछा

अँगोछा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शरीर पोंछने का वस्त्र, गमछा, तौलिया

अँगोछा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • एक आयताकार मोटा वस्त्र जो शरीर आदि पोछने के काम में आता है

अँगोछा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अँगोछा के अवधी अर्थ

अङोछा, अँगौछा, अँगउछा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कपड़ा जो पुरुष प्रायः कंधे पर रखते हैं

अँगोछा के गढ़वाली अर्थ

  • गीला शरीर पोंछने का छोटा कपड़ा, तौलिया, गमछा
  • towel.

अँगोछा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुपट्टा, तौलिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटे बच्चों की धोती, पटका, तौलिया, बच्चों के पहनने योग्य छोटी धोती

अँगोछा के ब्रज अर्थ

अँगौछा

पुल्लिंग

  • शरीर पोंछने का वस्त्र, गमछा (तौलिया)

    उदाहरण
    . विमल अंगोछे पोंछि भूषन सुधारि सिर, आँगुरिन फोरि तिन तोरि तोरि डारती।

अँगोछा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे.'अंगौछा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा