arag meaning in kannauji
अरग के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अर्क
अरग के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- अरगजा, पीले रंग का एक मिश्रित द्रव्य जो सुगंधित होता है, इसे देवताओं को चढ़ाते हैं ओर माथे में लगाते हैं
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
'अर्क'
उदाहरण
. अरुन बरुन उट्ठायौ । अरग उद्दिग उद्दिग जुज ।
अरग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअरग के कुमाउँनी अर्थ
अरघ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अर्ध्य, अर्क, अर्घ, 'धुई-अरग'-धूलि-अर्ध्य-विवाह की एक रस्म जो बारात के दिन कन्या के घर पहुंचते ही मंत्रों एवं पूजन के साथ सम्पन्न होती है, 2.प्रातःकाल भगवान सूर्य को जल अर्पण क्रिया
अरग के बुंदेली अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- अर्क
अरग के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- दे० 'अरगजा'
पुल्लिंग
- दे० 'अर्ध्य'
क्रिया-विशेषण
- अलग
अरग के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- अर्घ्य, जलढारी, पंढार; भेंट, चढ़ावा, षोडशोपचार में से एक; देवताओं को अर्पित करने का सामान
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा