अठवांसा

अठवांसा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अठवांसा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • आठ महीने में जन्म लेने वाला

अठवांसा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • pertaining to eight months

अठवांसा के हिंदी अर्थ

अठवाँसा

विशेषण

  • वह गर्भ जो आठ ही महीने में उत्पन्न हो जाए, जो आठ महीने ही गर्भ में रहा हो

    उदाहरण
    . आज प्रसूति कक्ष में एक प्रसूता को अठवाँसा पुत्र पैदा हुआ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंदुओं के दस संस्कारों में से तीसरा संस्कार जो गर्भाधान के चौथे, छठे या आठवें महीने में होता है, सीमंतोन्नयन संस्कार

    उदाहरण
    . अठवाँसा संस्कार के द्वारा बालक के उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ उसके दीर्घायु होने की कामना की जाती है ।

  • वह खेत जो आषाढ़ से माघ तक समय समय पर जोता जाता रहे और जिसमें ईख बोई जाए, अठमास

अठवांसा के मगही अर्थ

अठवाँसा

  • नौ महीने की जगह आठ महीने में ही पैदा होने वाला (बच्चा)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा