aThvaa.nsaa meaning in hindi
अठवाँसा के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
वह गर्भ जो आठ ही महीने में उत्पन्न हो जाए, जो आठ महीने ही गर्भ में रहा हो
उदाहरण
. आज प्रसूति कक्ष में एक प्रसूता को अठवाँसा पुत्र पैदा हुआ।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हिंदुओं के दस संस्कारों में से तीसरा संस्कार जो गर्भाधान के चौथे, छठे या आठवें महीने में होता है, सीमंतोन्नयन संस्कार
उदाहरण
. अठवाँसा संस्कार के द्वारा बालक के उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ उसके दीर्घायु होने की कामना की जाती है । - वह खेत जो आषाढ़ से माघ तक समय समय पर जोता जाता रहे और जिसमें ईख बोई जाए, अठमास
अठवाँसा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- pertaining to eight months
अठवाँसा के अंगिका अर्थ
अठवांसा
विशेषण
- आठ महीने में जन्म लेने वाला
अठवाँसा के मगही अर्थ
- नौ महीने की जगह आठ महीने में ही पैदा होने वाला (बच्चा)
अठवाँसा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा