atlas meaning in awadhi
अतलस के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का रंगीन कपड़ा जो पहले स्त्रियाँ पहनती थीं; ठाट-बाट की पोशाक- चुनरी
अतलस के हिंदी अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकार का अत्यंत कोमल, चिकना व चमकदार कपड़ा
अतलस के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
एक रेशमी वस्त्र जो बहुत मुलायम होता है
उदाहरण
. उबटि न्हवाये दोऊ भैया बागो अतलस लाल बनावति । गो० ८०/४० में दूसरा । -
तीसी का फूल—यह नीले रंग का बड़ा सुहावना होता है
उदाहरण
. पीरे पचतोरिया लसत अतलस लाल, लाल रदछद मुख चंद ज्यों सरद को ।
अतलस के मालवी अर्थ
- विशेष प्रकार का बेस कीमती रेशम जो चमकदार होता है वह शेरवानी बनाने के काम में आता है
अतलस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा