KHas meaning in english
ख़स के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- fragrant root of a typical grass used for cooling purposes
- its essence
ख़स के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गाँडर नामक घास की प्रसिद्ध सुंगंधित जड़
विशेष
. यह गास, भारत, बर्मा और लंका के मैदानों और छोटी पहाड़ियों पर विशेषत: नदियों और तालों के किनारे उत्पन्न होती है । गरमी के दिनों में कमरे आदि ठंढा रखने के लिये दरवाजों और खिड़कियों में इसकी टट्टिया लगाई जाती हैं । कहीं कही इसकी पंखिया और टोकरिया भी बनती है । इसका इत्र भी बहुत अच्छा बनता है और अधिक दामों में बिकता है । अनेक प्रकार की सुगंधिया बनाने के लिये विलायत में भी इसकी बहुत खपत होती है । - सूखी घास (को॰)
-
गंडदूर्वा या गाँडर नाम की घास की प्रसिद्ध सुगंधित जड़
उदाहरण
. खस का प्रयोग कूलर में होता है । - एक प्रकार की घास
- गाँडर नामक घास की जड़ें जो सुगंधित होती हैं और जिनकी टट्टियाँ बनाई जाती हैं; उशीर
ख़स के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएख़स के अवधी अर्थ
खस
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी में होने वाली घास जिसकी जड़ पानी डालने से सुगंध देती है
ख़स के कन्नौजी अर्थ
खस
संज्ञा, पुल्लिंग
- गाड़र नामक घास की जड़ जिसकी टट्टियाँ गरमी के दिनों में कमरे को ठंडा रखने के लिए खिड़कियों या दरवाजों पर लगायी जाती हैं
ख़स के कुमाउँनी अर्थ
खस
संज्ञा, पुल्लिंग
- कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, कुमाऊँ, गढ़वाल, नेपाल, नागा- खसिया पर्वत-मालाओं तथा हिमालय के दोनों ओर का भू-भाग; एक अति प्राचीन काकेशियन जनजाति, ने०- क्षत्रिय का पर्यायवाची, दे० कु० का इति०-खस जाति के परिप्रेक्ष्य में- वैष्णव, इन जाति की भाषा खसकुरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- हिमालय प्रदेश में कश्मीर से आसाम तक का प्रदेश, कुमाऊँ में क्षत्रियों की एक विशेष जाति; इस शब्द का प्रयोग उचित न होने से ठाकुर या राजपूत तथा क्षत्री शब्द इसके लिए प्रयुक्त होते हैं
ख़स के गढ़वाली अर्थ
खस
क्रिया-विशेषण
- चुपचाप, बिना किसी का ध्यान आकर्षित किए हुए
संज्ञा, पुल्लिंग
- गढ़वाल क्षेत्र में बसने वाली एक प्राचीन जाति; गढ़वाल मंडल का एक पुराना नाम, खसमंडल; एक घास
Adverb
- quietly, without notice.
Noun, Masculine
- name of a tribe in habiting Garhwal region; an old name of Garhwal; a kind of grass.
ख़स के बुंदेली अर्थ
खस
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की घास की सुगन्धित जड़, गाँडर की जड़ा
ख़स के ब्रज अर्थ
खस
पुल्लिंग
- गाडर घास की जड़, उशीर
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
-
खिसकना
उदाहरण
. सीस कुसुम कछु खसत । - हटना
ख़स के मगही अर्थ
खस
संज्ञा
- गाँडर घास की सुगंधित जड़; कुश जाति की एक झाड़दार घास की जड़
ख़स के मैथिली अर्थ
खस
- उशीर, कतराक सीर जे सुगन्धित आ शीतल होइत अछि
- fragrant root of a grass; Andripogon muricatus, used as cooling screen.
ख़स के मालवी अर्थ
खस
- गढ़वाल प्रदेश, इत्र, एक प्रकार की घास जिससे इत्र बनाया जाता है। एक जाति।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा