kas meaning in english
कस के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an allomorph of काँसा used as the first member in compound words
- assay, test
- strength, power
कस के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
परीक्षा , कसौटी , जाँच
उदाहरण
. जौ मन लागै रामचरन अस । देह, गेह, सुत, बित, कलत्र महँ मगन होत बिनु जतन किए जस । द्वंद - तलवार की लचक जिससे उसकी उत्तमता की परख होती है
- 'कसाव' का संक्षिप्त रूप
- निकाला हुआ अर्क
- सार, तत्व
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह रस्सी जिसके कोई वस्तु कसकर बाँधी जाय; जैसे, —गाड़ी की कस, मोट या पुरवट की कस
-
बंध, बंद
उदाहरण
. खेल किधौं सतभाव लाड़िले कंचुकि के कस खोंलौ ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
बल , जोर
उदाहरण
. रहि न सक्यो कस करि रह्यो बस करि लीनी मार । भेद दुसार कियो हियो तन दुति भेदी सार । -
दबाव , वश , काबू , इख्तियार , जैसे, —(क) वह आदमी हमारे कस का नहीं है (ख) यह बात हमारे कस की होती तब तो ?
विशेष
. जब विपक्षी पेट में घुस आता है, तब खिलाड़ी अपना एक हाथ उसकी बगल के नीचे से ले जाकर उसकी गर्दन पर इस प्रकार चढ़ाता है कि दोनों की काँखें मिल जाती हैं । फिर वह दूसरे हाथ से विपक्षी का आगे बढ़ा हुआ पैर और (उसी और का) हाथ थींचकर गर्दन की और ले जाता हैं और झोंका देकर चित करता है । ३ - रोक , अवरोध
क्रिया-विशेषण
- कैसे, क्योंकर
-
क्यों
उदाहरण
. सो काशी सेइय कस न ।
कस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकस के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकस से संबंधित मुहावरे
कस के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कसाव, बंधा
कस के अवधी अर्थ
क्यस, केसस, केस-केस
विशेषण, पुल्लिंग
- कैसा
- कैसा
कस के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चिकनाहट, दाग, धब्बा अथवा किसी वस्तु के रासायनिक संसर्ग का निशान
Noun, Masculine
- stain, scar, mark.
कस के बघेली अर्थ
अव्यय
- कहाँ, किधर, किस ओर, किधर को, किस प्रकार
कस के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कष्ट
कस के ब्रज अर्थ
- कोड़ा, चाबुक
पुल्लिंग
- बल , जोर; चातानीखीं; अंगिया कसने की डोरी
क्रिया-विशेषण
-
कैसे
उदाहरण
. कही सुजस जग में कस पाऊँ ।
सकर्मक क्रिया
- बाँधना , कसना
कस के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- जोर, बल; वश, अघीनता; पकड़, कसाब; जाँच, परख, परीक्षा; सोना आदि जाँचने की क्रिया; सोना जाँचने का पत्थर, निकष, कसौटी; लगाम, बाग, रास; कोड़ा, चाबुक; जड़ी-बूटी का सारतत्व, अर्क; (फा. कश) हुक्का सिगरेट आदि का दम, पूँक; खिंचाव, कशिश
कस के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- प्रसवक बाद गर्भाशयमे अवशिष्ट विकार
Noun
- remnant of liquid material in the womb after child birth.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा