बहना

बहना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बहना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी की धारा में पड़कर जाना, व्यर्थ खर्च हो जाना, उठना, चलना, धारण करना, रखना, हवा की चलना, द्रव रूप के पदार्थ किसी ओर चलना

बहना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • द्रव पदार्थो का निम्न तल की ओर आपसे आप गमन करना , पानी या पीने के रूप की वस्तुओं का किसी ओर चलना , प्रवाहित होना

    उदाहरण
    . हिमगिरि गुहा एक अति पावनि । बह समीप सुरसरी सुहा- वनि ।

  • पानी की धारा में पड़ककर जाना , प्रवाह में पड़कर गमन करना , जैसे, बाढ़ में गाय, बैल, छप्पर आदि का बह जाना
  • स्त्रवित होना , लगातार बूंद या धार के रूप में निकलकर चलना , (जो निकले ओर जिसमें से निकले दोनों के लिये) , जैसे, मटके का घी बहना, शरीर से रक्त बहना, फोड़ा बहना
  • वायु का संचरित होना , हवा का चलना , जैसे, हवा बहना

    उदाहरण
    . गुंज मंजुतर मधुकर श्रेनी । त्रिविध बयारि बहइ सुख देनी । . चाँदनी के भारन दिखात उनयी सो चंद गंध ही के भारन बहत मंद मंद पौन ।

  • कहीं चला जाना , इधर उधर हो जाना , हट जाना , दूर होना , जैसे,—(क) मंडली के टूटते ही सब इधर उधर हो गए , (ख) कबूतरों का इधर उधर बह जाना , (कबूतर- बाज)

    उदाहरण
    . सुक सनकादि सकल मन मोहे, ध्यानिन ध्येन बह्यो ।

  • ठीक लक्ष्य या स्थान से सरक जाना , हठ जाना , फिसल जाना , जैसे,—टोपी के गोट का नीचे बह आना , धोती का कमर के नीचे बह आना
  • बिना ठिकाने का होकर घूमना , मारा मारा फिरना , जैसे,—न जाने कहाँ का बहा हुआ आया, यद्द' ठिकाना लग गया
  • सन्मार्ग से दूर हो जाना , कुमागा होना , आवारा होना , चौपट होना , बिगड़ना , चरित्र- भ्रष्ट होना , जैसे,—लुच्चों के साथ में पड़कर वह बह गया

    उदाहरण
    . मातु पितु गुरु जननि जान्यो भली खोई महति । सूर प्रभु को ध्यान धरि चित अतिहि काहे बहति ।

  • गर्भपात होना , अड़ाना , (चौपायों के लिये)
  • बहुतायत से मिलना , सस्ता मिलना , संयो॰ क्रि॰—चलना
  • (रुपया आदि) डूब जाना , नष्ठ जाना , व्यर्थ खर्च हो जाना
  • कनकौवे की डोर का ढीला पड़ना , पतंग का पेटा छोड़ाना
  • जल्दी जल्दी अंडे देना
  • लादकर ले चलना , ऊपर रखकर ले चलना , बहन करना

    उदाहरण
    . जन्म याहि रूप गयो पाप बहत ।

  • खींचकर ले चलना (गाड़ी आदि)

    उदाहरण
    . अस कहि चढ़यों ब्रह्म रथ माहीं । श्वेत तुरंग बहे रथ काहीं ।

  • धारण करना , रखना

    उदाहरण
    . छोनी में न छाँड़्यो छप्पो छोनिप को छोना छोटो छोनिपछपन वाको बिरद बहत हौं ।

  • उठना , चलना

    उदाहरण
    . बहइ न हाथ दहइ रिस छाती ।

  • निर्वाह करना , निबाहना

    उदाहरण
    . गाड़े भली उखारे अनुचित बनि आए बहिबे ही ।

  • बीतना , गुजरना , व्यतीत होना

    उदाहरण
    . बहुत काल बहि गए भरे जगल धर पूरन ।

बहना से संबंधित मुहावरे

बहना के मगही अर्थ

  • देखिए : 'बहिन', 'बहीन'

बहना के मालवी अर्थ

क्रिया

  • प्रवाहित होना,

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बहिन।

अन्य भारतीय भाषाओं में बहना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वगणा - ਵਗਣਾ

गुजराती अर्थ :

वहेवुं - વહેવું

उर्दू अर्थ :

बहना - بہنا

कोंकणी अर्थ :

व्हांवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा