bahanaa meaning in malvi
बहना के मालवी अर्थ
क्रिया
- प्रवाहित होना,
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- बहिन।
बहना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
द्रव पदार्थो का निम्न तल की ओर आपसे आप गमन करना , पानी या पीने के रूप की वस्तुओं का किसी ओर चलना , प्रवाहित होना
उदाहरण
. हिमगिरि गुहा एक अति पावनि । बह समीप सुरसरी सुहा- वनि । - पानी की धारा में पड़ककर जाना , प्रवाह में पड़कर गमन करना , जैसे, बाढ़ में गाय, बैल, छप्पर आदि का बह जाना
- स्त्रवित होना , लगातार बूंद या धार के रूप में निकलकर चलना , (जो निकले ओर जिसमें से निकले दोनों के लिये) , जैसे, मटके का घी बहना, शरीर से रक्त बहना, फोड़ा बहना
-
वायु का संचरित होना , हवा का चलना , जैसे, हवा बहना
उदाहरण
. गुंज मंजुतर मधुकर श्रेनी । त्रिविध बयारि बहइ सुख देनी । . चाँदनी के भारन दिखात उनयी सो चंद गंध ही के भारन बहत मंद मंद पौन । -
कहीं चला जाना , इधर उधर हो जाना , हट जाना , दूर होना , जैसे,—(क) मंडली के टूटते ही सब इधर उधर हो गए , (ख) कबूतरों का इधर उधर बह जाना , (कबूतर- बाज)
उदाहरण
. सुक सनकादि सकल मन मोहे, ध्यानिन ध्येन बह्यो । - ठीक लक्ष्य या स्थान से सरक जाना , हठ जाना , फिसल जाना , जैसे,—टोपी के गोट का नीचे बह आना , धोती का कमर के नीचे बह आना
- बिना ठिकाने का होकर घूमना , मारा मारा फिरना , जैसे,—न जाने कहाँ का बहा हुआ आया, यद्द' ठिकाना लग गया
-
सन्मार्ग से दूर हो जाना , कुमागा होना , आवारा होना , चौपट होना , बिगड़ना , चरित्र- भ्रष्ट होना , जैसे,—लुच्चों के साथ में पड़कर वह बह गया
उदाहरण
. मातु पितु गुरु जननि जान्यो भली खोई महति । सूर प्रभु को ध्यान धरि चित अतिहि काहे बहति । - गर्भपात होना , अड़ाना , (चौपायों के लिये)
- बहुतायत से मिलना , सस्ता मिलना , संयो॰ क्रि॰—चलना
- (रुपया आदि) डूब जाना , नष्ठ जाना , व्यर्थ खर्च हो जाना
- कनकौवे की डोर का ढीला पड़ना , पतंग का पेटा छोड़ाना
- जल्दी जल्दी अंडे देना
-
लादकर ले चलना , ऊपर रखकर ले चलना , बहन करना
उदाहरण
. जन्म याहि रूप गयो पाप बहत । -
खींचकर ले चलना (गाड़ी आदि)
उदाहरण
. अस कहि चढ़यों ब्रह्म रथ माहीं । श्वेत तुरंग बहे रथ काहीं । -
धारण करना , रखना
उदाहरण
. छोनी में न छाँड़्यो छप्पो छोनिप को छोना छोटो छोनिपछपन वाको बिरद बहत हौं । -
उठना , चलना
उदाहरण
. बहइ न हाथ दहइ रिस छाती । -
निर्वाह करना , निबाहना
उदाहरण
. गाड़े भली उखारे अनुचित बनि आए बहिबे ही । -
बीतना , गुजरना , व्यतीत होना
उदाहरण
. बहुत काल बहि गए भरे जगल धर पूरन ।
बहना से संबंधित मुहावरे
बहना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी की धारा में पड़कर जाना, व्यर्थ खर्च हो जाना, उठना, चलना, धारण करना, रखना, हवा की चलना, द्रव रूप के पदार्थ किसी ओर चलना
बहना के मगही अर्थ
- देखिए : 'बहिन', 'बहीन'
अन्य भारतीय भाषाओं में बहना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
वगणा - ਵਗਣਾ
गुजराती अर्थ :
वहेवुं - વહેવું
उर्दू अर्थ :
बहना - بہنا
कोंकणी अर्थ :
व्हांवप
बहना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा