भसम

भसम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - भस्म

भसम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राख

भसम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • भस्म

भसम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भस्म

भसम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भस्म होने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . 'बलि वै आग लागौ जलि भसमा'।

भसम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी चीज के बिलकुल जल जाने पर उसका बचा हुआ अंश, राख; चिता, हवन कुण्ड या धूनी का अवशेष

विशेषण

  • समाप्त

Noun, Masculine

  • ashes, cinders; ashes from funeral pyre or sacrificial pit.

Adjective

  • destroyed.

भसम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भस्म, राख, पूर्ण रूप से जल चुकने के बाद का अवशेष

भसम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'भस्म'

    उदाहरण
    . मानौं नभ भार की भसम बरसत है ।

  • पथरी रोग विशेष

भसम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • होम की राख जिसे मस्तक, भुजा आदि पर लगाया जाता है; लकड़ी आदि के जलने की राख; चिता का भस्म; धातुओं एवं रत्नों को जलाकर तैयार की गई दवा

भसम के मैथिली अर्थ

  • दे. भस्म

भसम के मालवी अर्थ

विशेषण

  • भस्मी, राख।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा