भया

भया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ननद

भया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक राक्षसी जो काल की बहन और हेति की स्त्री थी, विद्युत्करा इसी के गर्भ से उत्पन्न हुआ था

    उदाहरण
    . विद्युत्केश भया के गर्भ से पैदा हुआ था।

  • एक प्रकार की नाव, 62 हाथ लंबी, 56 हाथ चौड़ी 36 हाथ ऊँची नाव, (युक्तिंकल्पतरु)

विशेषण

  • देखिए : 'हुआ'

    उदाहरण
    . जैसे कलपि कलपि के भए है गुड़ की माखी । . भयो सचेत हेत हित लाग्यौ सत दरसन रस पाग्यो रे । . जँह भए शाक्य हरिचद अरु नहुष ययाती । . भयो द्रोपदी को बसनु बासर नाहिं बिहाय ।

भया के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • हुआ, किसी कार्य की समाप्ति होना

भया के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • एक राक्षसी का नाम , यह काल की भगिनी और होति की पत्नी थी, इसने विद्युत्केश नामक पुत्र को जन्मा था

अकर्मक क्रिया

  • भयभीत होना , डरना

सकर्मक क्रिया

  • भयभीत करना , डराना , त्रस्त करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा