बीमा

बीमा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बीमा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रत्याभूति

Noun

  • insurance of life/property.

बीमा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी प्रकार की विशेषतः आर्थिक हानि पूरी करने की जिम्मेदारी जो कुछ निश्चित धन लेकर उसके बदले में की जाती है , कुछ धन लेकर इस बात की जमानत करना कि यादि अमुख कार्य में अमुक प्रकार की हानि होगी तो उसकी पूर्ति हम इतना धन देकर कर देंगे

    विशेष
    . आजकाल बीमे की गणना एक प्रकार से व्यापार के अंतर्गत होती है ओर इसके लिये अनेक प्रकार की क��पनियाँ स्थपित हैं । उसमें बीमा करनेवाला कुछ निश्चित नियमों के अनुसार समय समय पर या एक साथ ही कुछ निश्चित धन लेकर अपने ऊपर इस बात का जिम्मा लेता है कि यदि बिमा करनेवाले की अमुक कार्य या व्यापार आदि में अमुक प्रकार की हानि या दुर्घटना आदि होगी तो उसके बदले में हम बीमा करानेवाल को इतना धन देगे । आजकाल मकानों या गोदामों आदि के जलने का, समुद्र में जहजों के डूबने का, भेजे हुए माल को ठीक दशा मे नियत स्थान तक पहुँचने का या दुर्घटना आदि के कारण हाथ पेर टूटने या शरीर बेकाम हो जाने का बीमा होता है । एक प्रकार का बीमा ओर होता है जो जान बीमा या जीवन बीमा कहलाता हे । इसमे बीमा करानेवाले को प्रतिमास, प्रतिवर्ष, अथवा एक साथ ही कुछ निश्चित धन देना पड़ता हे और उसके किसी निश्चित अवस्था तक पहुँचने पर उसे बीमे की रकम मिल जाती हे; अथवा यदि उस निश्चित अवस्था तक पहुँचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो जाय तो उसके परिवारवालो को वह रकम मिल जाती है । आजकल बालको के विवाह और पढ़ाई लिखाई के व्यय के संबंध में भी बीमा होने लगा है ओर वृद्धावस्था मे शरीर अशक्य हो जाने की दशा मे जीवननिर्वाह का भी । डाक द्वारा पत्र या माल आदि भेजने का भी डाकविभाग द्वारा बीमा होता है ।

  • वह पत्र या पार्सल आदि जिसका इस प्रकार बीमा हुआ हो

बीमा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृत्यु, दुर्घटना आदि पर होने वाली हानि भर देने, उसके बदले नियत धन देने की जिम्मेदारी, इंश्योरेंस

अन्य भारतीय भाषाओं में बीमा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बीमा - ਬੀਮਾ

गुजराती अर्थ :

वीमो - વીમો

उर्दू अर्थ :

बीमा - بیمہ

कोंकणी अर्थ :

विमो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा