बिजौर

बिजौर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बिजौर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नींबू की जाति का एक वृक्ष

    विशेष
    . इसके पत्ते नींबू के पत्तों के समान, पर उससे बहुत अधिक बड़े होते हैं। इसके फूलों का रंग सफे़द होता है और फल बड़ी नारंगी के बराबर होते हैं। यह दो प्रकार का होता है, एक खट्टे फल वाला और दूसरा मीठे फल वाला। फलों का छिल्का बहुत मोटा होता है। वैद्यक में इसे खट्टा, गरम, कंठशोधक, तीक्ष्ण, हल्का, दीपक, रुचिकारक, स्वादिष्ट और त्रिदोष, तृषा, खाँसी, हिचकी आदि को दूर करने वाला माना है। इस वृक्ष की जड़, इसके फल और फलों के बीज तीनों औषध के काम आते हैं।

बिजौर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिजौरा, बीजपूर
  • नींबू की एक क़िस्म
  • गाय-भैंस आदि के कंठ के नीचे लटकने वाली मोटी त्वचा, गले का नीचे की ओर झूलता हुआ पशुओं का अवयव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा