biraanaa meaning in hindi
बिराना के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
पराया, जो अपने से अलग हो
उदाहरण
. मैं तुम्हारे घर से चली आई तो बिरानी हो गई । -
दूसरे का, जो अपना न हो
उदाहरण
. अरुन अधर, दसननि दुति निरखत, विद्रु म सिखर लजाने । सूर स्याम आछौ बपु काछे, पटतर मेटि बिराने ।
अकर्मक क्रिया
- किसी को दिखाकर चिढ़ाने कै लिये मुहँ विलक्षण मुद्रा बनाना, बिरावना, मुँह चिढ़ाना, दे॰ 'मुँह' का
सकर्मक क्रिया
- किसी को चिढ़ाने या हास्यास्पद बनाने के लिए उसकी आकृति को बिगाड़कर या उसकी मुद्रा का विलक्षण अनुकरण करना
बिराना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबिराना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबिराना के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- alien, not one's own
बिराना के अवधी अर्थ
वेराना
विशेषण, पुल्लिंग
- दूसरा
बिराना के कन्नौजी अर्थ
बिरानो
विशेषण
- पराया
बिराना के गढ़वाली अर्थ
बिराणा
- दूसरों की, पराई, बेगानी
- alien, belonging to another, not one's own.
बिराना के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
दूसरे का , अन्य , दूसरा
उदाहरण
. जो नरदेह देहि हे स्वामी, तो सनेह जिन देय बिरानी ।
बिराना के मगही अर्थ
विशेषण
- पराया, जो सगा न हो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा