बूक

बूक के अर्थ :

बूक के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • माजूफल की जाति का एक प्रकार का बड़ा वृक्ष , सलसी

    विशेष
    . यह पूर्वी हिमालय में ५००० से ९००० फुट की ऊँचाई तक पाया जाता है और प्रायः ७५ से १०० हाथ ऊँचा होता है । इसकी लकड़ी यदि सूखे स्थान में रहे तो बहुत दिनों तक खराब नहीं होती । इस लकड़ी से खंभे, चौखटे और धरनें आदि बनाई जाती हैं । दारजिलिंग के आस पास के जंगलों में इससे बढ़कर उपयोगी और कोई वृक्ष कदाचित् ही होता है । वहाँ इसकी पत्तियों से चमडा भी सिझाया जाता है ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ के पंजों की वह स्थिति जो उँगलियों को बिना हथेली से लगाए किसी वस्तु को पकड़ने, उठाने या लेने के समय होती है, चंगुल, बकोटा

    उदाहरण
    . पुनि सँधान बहु आनहिं परसहिं बूकहि बूक । करे सँवार गुसाई जहाँ परी कछु चूक ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलेजा, हृदय, वक्ष

बूक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मुट्ठी

बूक के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • चूर्ण करना , बारीक पीसना या कूटना

बूक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'बुक'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा