chaukhaTaa meaning in hindi
- स्रोत - हिंदी
- देखिए - चौखट
चौखटा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौखट के आकार का वह चौकोर छोटा ढाँचा जो चित्र, शीशे आदि के चारों ओर उसकी सुरक्षा तथा शोभा के लिए मढ़ा जाता है, चित्र या दर्पण जड़ने का चौकोर ढाँचा
- चार लकड़ियों का ढाँचा जिसमें मुँह देखने का या तस्वीर का शीशा जड़ा जाता है, आईना, तस्वीर आदि का फ्रेम
- चौखट
सकर्मक क्रिया
-
चखना, आस्वादन करना
उदाहरण
. मौन बरिस घन सुनिआरे चौखतहु तसु नाम।
चौखटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- frame, framework
- frame
चौखटा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का चौकोर ढाँचा, जिसमें आईना या तस्वीर जड़ी जाय
चौखटा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चित्र या आईना आदि का फ्रेम
चौखटा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- लकड़ी का चौकोर ढाँचा, जिसमें चित्र आदि मढ़े जाते हैं
चौखटा के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'चउखटा'
चौखटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा