chhal meaning in hindi
छल के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वास्तविक रूप को छिपाने का कार्य जिससे कोई वस्तु या कोई बात और की और देख पड़े , वह व्यवहार जो दूसरी को धोखा देने या बहलाने के लिये किया जाता है
- व्याज , मिस , बहाना
- धूर्तता , वंचना , ठगपन
- कपट , दंभ
- युद्ध के नियम के विरुद्ध शत्रु पर शस्त्रप्रहार
-
न्याय शास्त्र के सोलह पदार्थों में से चौदहवाँ पदार्थ जिसके द्वारा प्रतिवादी वक्ता की बात का वाक्य के अर्थविकल्प द्वारा विधान या खंडन करता है
विशेष
. न्याय में यह तीन प्रकार का माना गया है—वाक् छल, सामान्यछल और उपचारछल । जिसमें साधारणतः कहे हुए किसी वाक्य का वक्ता के अभिप्राय से भित्र अर्थ कल्पित किया जाता है, वह वाक् छल कहलाता है; जैसे किसी ने कहा कि 'यह बालक नव कंबल लिए है' । इसपर प्रतिवादी या छलवादी नव शब्द का वक्ता के अभिमत अर्थ से भिन्न अर्थ कल्पित करके खंडन करता है और कहता है कि 'बालक नब कंबल कहाँ लिए है, उसके पास तो एक ही है' । जिसमें संभावित अर्थ का अति सामान्य के योग से असंभूत अर्थ कल्पित किया जाय वह सामान्य छल है । जैसे, किसी ने कहा कि 'ब्राह्मण विद्याचरण संपन्न होता है' । इसपर छलवादी कहता है—'हाँ विद्याचरण संपन्न होना तो ब्राह्मण का गुण ही है; पर यदि यह गुण ब्राह्मण का है तो व्रात्य भी विद्याचरण संपन्न होगा; क्योंकि वह भी ब्राह्मण ही है । 'धर्मविकल्प (मुहाविरा, अलकार, लक्षणा व्यंजना आदि) द्वारा सूचित अभिप्रेत अर्थ का जहाँ शब्दों के मूल आदि को लेकर निषेध किया जाय, वहाँ उपचार छल होता है । जैसे, किसी ने कहा 'सारा घर गया है' । इसपर प्रतिवादी कहता है कि 'घर कैसे जायगा ? वह तो जड़ हैं' ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- जल के छोटों के गिरने का शब्द , पानी की धार जो पथिकों को ऊपर से पानी पिलाने में बँध जाती है
छल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएछल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएछल से संबंधित मुहावरे
छल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- guile, deception
- trick, ruse
- sham
छल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धोखा, बहाना, कपट होना
छल के अवधी अर्थ
संज्ञा
- धोखा; कपट; वि०-ली,-लिआ,- या, वै०-ई
छल के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- दूसरे को ठगने या धोखा देने की बात. 2. कपट, शठता, धूर्तता
छल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपट, कौशल, धूर्तता; बहाना, मिस, धूर्तपूर्ण व्यवहार; धोखेबाजी, शत्रु पर नियम विरुद्ध प्रहार करना; शास्त्रार्थ में प्रतिपक्षी के कथन का उसके अभिप्राय में भिन्न अर्थ लेना
- भू-प्रेत की छाया, प्रेतात्मा, आकस्मिक दुर्घटना या अवद्यात से मरे व्यक्ति का अद्रष्ट भय
छल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपट, धोखा; भूत प्रेत की छाया
Noun, Masculine
- deceit, trickery, deception, fraud; possession by evil spirits.
छल के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- कपट व्यवहार
छल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धोखा, बहाना, कपट, धोखे वाली, भूत प्रेत की माया
छल के ब्रज अर्थ
छबीला, छर, छलि
-
अल्हड़, मौजी , लापर- वाह
उदाहरण
. वैसे उदोत हि भारो न होत जरी नौरे की नाई फिर अलबेलो ।
सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग
-
धोखा , कपट ; धूर्तता ; ब्याज , बहाना
उदाहरण
. बनै न क्यों हूँ मिलन जहँ, छल बल केसोदास । -
घोखा देना
उदाहरण
. छल तो हल्यो न पर छैल सों छली गयी।
छल के मगही अर्थ
छलकटुई, छलकट्टू, छलटी
हिंदी ; संज्ञा
- धोखा, कपट, धोखा देने का काम; प्रपंच, धूर्तता; स्वांग, बहाना
- छाली उतारा हुआ दही
- छाली उतारा हुआ दही
- पेड़ की छाल, लकड़ी का असार भाग, छाल और हीर के बीच की लकड़ी, दे. 'छालटी'
छल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- [pp and pt of अछि]
- कपट. मिथ्या भान कराएब, लाथ, भगल, बहाना
Noun
- deception, fraud, pretext.
अन्य भारतीय भाषाओं में छल के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
छल - ਛਲ
गुजराती अर्थ :
छळ - છળ
उर्दू अर्थ :
फ़रेब - فریب
कोंकणी अर्थ :
नाडप
फटोवप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा