jal meaning in english
जल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- water, aqua
- hydro-
जल के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी, नीर
- उशीर, खस
- पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र
- ज्योतिष के अनुसार जन्मकुंडली में चौथा स्थान
- सुगंधवाला, नेत्रबाला,
- धर्मशास्त्र के अनुसार एक प्रकार की परिक्षा या दिव्य, वि॰ दे॰ 'दिव्य'
-
नदी, जलाशय, वर्षा आदि से मिलने वाला वह द्रव पदार्थ जो पीने, नहाने, खेत आदि सींचने के काम आता है
उदाहरण
. जल ही जीवन का आधार है । - पृथ्वी का वह भाग जिसमें जल है या जो जल से ढका है
- पूजा-अर्चना के लिए लाया जाने वाला किसी नदी-सरोवर आदि का पानी
- जरदालु
- उशीर, खस
- गंध तथा स्वाद से रहित वह प्रसिद्ध सफेद तरल पदार्थ जो बादल वर्षा के रूप में पृथ्वी पर गिराते हैं, और जिससे झोलें, नदियाँ, समुद्र आदि बनते हैं, पानी
- [ष० त०] वरुण
- पूर्वाषाढ़ा नामक नक्षत्र
- देवता-पुं० [सं० १० त०] वरुण
- भूषण-[ष० त०] वाय
- एक ऋषि जिन्होंने गंगा नदी का पान कर लिया था और फिर राजा भगी रथ के प्रार्थना करने पर उसे कान के रास्ते से बाहर निकाल दिया था
- विष्णु
संस्कृत ; विशेषण
- स्फूर्तिहीन, ठंढा, जड़ा
- मूढ़, हतज्ञान
जल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी
जल के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पानी गंगाजल, जलपान
जल के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी
जल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जलने से होने वाली पीड़ा या कष्ट
Noun, Masculine
- water.
Noun, Feminine
- a burning sensation,stinging.
जल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी, सलिल, नीर, देव मूर्तियों का स्नान कराया हुआ पानी, किसी पवित्रता अथवा आदर भाव के साथ होने वाला प्रयोग
जल के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- पानी, नीर ; खस ; नक्षत्र
जल के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- पानी; मंत्र आदि फूंका पानी, नीर; देव मूर्तियों पर चढ़ाने का पानी; गंगाजल, पवित्र जल
जल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पानि
Noun
- water.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा