छल के पर्यायवाची शब्द
-
अवास्तविक
जो वास्तविक न हो
-
आडंबर
ठाठ
-
आभास
प्रतिबिंब , छाया , झलक , जैसे,— हिंदू समाज में वैदिक धर्म का आभास मात्र रह गया है
-
इंद्रजाल
वह अद्भुत खेल या कृत्य जिसका रहस्य दर्शकों को समझ में न आये, मायाकर्म , जादूगरी , तिलस्म
-
इच्छा
अभिलाषा, लालख, चाह, आकांक्षा
-
ऐंठ
खिचना , तनना; अकड़ना; इतराना, गर्व करना
-
कपट
छिपाने की दूषित मनोवृत्ति, अभिप्राय साधन के लिये हृदय की बात को छिपाने की वृत्ति , छल , दंभ , धोखा
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
कुशलता
चतुराई, निपुणता, चालाकी
-
कूट
पीटने का भाव/क्रिया
-
कूटनीति
गहरी चाल, ऐसी नीति जिसका भेद सहसा न मिल सके
-
कृत्रिम
जो असली न हो, नक़ली, बनावटी, जाली
-
कैतव
धोखा, छल, कपट, धूर्तता
-
गति
चाल, वेग, दुगति, हालत
-
घमंड
अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव, अभिमान, ग़ुरूर, अहंकार, गर्व, दर्प, दंभ
-
चतुराई
होशियारी , २ धूर्तता
-
चलना
गमन करना, जाना व्यवहार में आना, प्रयुक्त होना अच्छी तरह कान देना तीर गोला आदि का छूटना सफल होना निर्वाह होना
-
चातुरी
चतुर होने की क्रिया या भाव, चतुरता, चतुराई, व्यवहारदक्षता
-
चातुर्य
चतुराई, निपुणता, दक्षता
-
चाल
आचरण, गति रीति ढंग कपट, गमन चढने का ढंग
-
चालबाज़ी
चाल-चलकर चतुराई, चतुरना, धोखा, बदमासी
-
चालाकी
चालबाजी, धूर्तता, मक्कारी।
-
छंद
वेद वह वाक्य जिसमें वर्ण या मात्रा की गणना के अनुसार विराम आदि का नियम हो
-
छद्म
छल, कपट, वञ्चना
-
छलना
किसी को धोखा देना, भुलावे में डालना, दगा देना, प्रतारित करना
-
छलावा
भूत प्रेत आदि की छाया जो एक बार दिखाई पड़कर फिर झट से अदृश्य हो जाती है, माया-दृश्य
-
छाया
छाया; ईश्वरी अनुकम्पा
-
छिपाव
छिपाने का भाव या क्रिया
-
जादू
इन्द्रजाल, तिलस्म, वह अद्भुत खेल या कृत्य जिसका रहस्य दर्शकों को समझ में न आवे।
-
ठगी
धूर्तता, चालबाजी, ठगने की क्रिया।
-
ढकोसला
अंधविश्वास; व्यर्थ की बात
-
ढोंग
पाखंड , आडंबर
-
तड़ी
पूरी हथेली से किया जाने वाला आघात, चपत, धौल, थप्पड़
-
दक्षता
निपुणता, योग्यता, कमाल, कुशलता, किसी काम आदि में प्रवीण होने की अवस्था गुण या भाव
-
दग़ा
छल, कपट, धोखा, फ़रेब, विश्वासघात
-
दर्प
अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव, घमंड , अहंकार , अभिमान , गर्व , ताव
-
दिखावा
आडंबर, झूठा- ठाठ, ऊपरी तड़क भड़क
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
दुनियादारी
सामाजिक व्यवहार, चालाकियों के समझते हुए किया जाने वाला व्यवहार
-
दुराव
कसी से गुप्त रखने का भाव, कपट हल
-
धन-दौलत
द्रव्य ; सम्पत्ति, जमीन, जायदाद |
-
धूर्तता
माया, चालबाज़ी, वंचकता, ठगपना, चालाकी, कुटिल होने की अवस्था या भाव
-
धोखा
छल, कपट, भुलावा; धूर्त्तता, चालाकी; गलत आश्वासन; धोखा उत्पन्न करने वाली वस्तु, छलावा, माया; अज्ञान, नावाकिफ होने का भाव; जोखिम; भूल, चूक
-
निपुणता
चतुरता , प्रवीणता , कुशलता
-
पटुता
दक्षता चतुराई, प्रवीणता
-
पद
पैर, शब्द, प्रदशे, व्यवसाय, स्थान, चिन्ह, पद्य का चरण या किसी छन्द का चौथा भाग, मोक्ष, गीत, भजन
-
पद्य
जिसमें कविता के पद या चरण हों
-
पाखंड
छल कपट, ढकोसला
-
प्रतारण
वंचना, ठगी
-
प्रतारणा
परतारब, ठकब वञ्चना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा