chho.Dnaa meaning in hindi
छोड़ना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी पकडी हुई वस्तु को पृथक् करना, पकड से अलग करना, जैसे,—हमारा हाथ क्यों पकडे हो; छोड़ दो, संयो॰ क्रि॰—देना
-
किसी लगी या चिपकी हुई वस्तु का उस वस्तु से अलग हो जाना जिससे वह लगी या चिपकी हो
उदाहरण
. बिना आँच दिखाए यह पट्टी चमडे को न छोडेगी । ३ - किसी जीव या व्यक्ति को बंधन आदि से मुक्त करना, छुटकारा देना, रिहाई देना, जैसे, कैदियों को छोडना, चौपायों को छोड़ना
- दंड आदि न देना, अपराध क्षमा करना, मुआफ करना, जैसे,—(क) इस बार तो हम छोड देते हैं; फिर कभी ऐसा न करना, (ख) जज ने अभियुक्तों को छोड दिया
- न ग्रहण करना, न लेना, हाथ से जाने देना, जैसे,—मिलता हुआ धन क्यों छोडते हो
- उस धन को दयावश या और किसी कारण से न लेना जो किसी के यहाँ बाकी हो, देना, मुआफ करना, ऋणी या देनदार को ऋण से मुक्त करना, छूट देना, जैसे, = (क) महाजन ने सूद छोड दिया है, केवल मूल चाहत है, (ख) हम एक पैसा न छोडेंगे सब वसूल करेंगे
- अपने से दूर या अलग करना, त्यागना, परित्याग करना, पास न रखना, जैसे,—वह घर बार, लडके बाले छोडकर ,साधु हो गया
- साथ न लेना, किसी स्थान पर पडा रहने देना, न उठाना या लेना, जैसे,—(क) तुम हमें वहाँ अकेले छोडकर कहाँ चले गए, (ख) वहाँ एक भी चीज न छोडना, सब उठा लाना, संयो॰ क्रि॰—जाना
- प्रस्थान करना, गमन करना, चलाना, दौडाना, जैसे,— गाडी छोडना, घोडा छोडना, सिपाही छोडना, सवार छोडना
- किसी दूर तक जानेवाला अस्त्र को चलाना या फेंकना, क्षेपण करना, जैसे, = गोली छोड़ना, तीर छोड़ना
- किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान से आगे बढ जाना, जैसे,— उसका घर तो तुम पिछे छोड आए, संयो॰ क्रि॰—जाना
- किसी काम को बंद कर देना, किसी हाथ में लिए हुए कार्य को न करना, किसी कार्य में अलग होना, त्याग देना, जैसे,—काम छोडना, आदत छोडना, अभ्यास छोडना, आना जाना छोडना, जैसे,—(क) सब काम छोडकर तुम इसे लिख डालो, (ख) उसने नौकरी छोड दी
- किसी रोग या व्याधी का दूर होना, जैसे,—बुखार नहीं छोडता है
- भीतर से वेग से साथ बाहर निकलना, जैसे,—ह्वेल अपने मुँह सो पानी की धार छोडती है
- किसी एसी वस्तु को चलाना या अपने कार्य में लगाना जिसमें से कोई वस्तु कणों या छीटों के रूप में वेग से बाहर निकले, जैसे,—पिचकारी छोडना, फौवारा छोडना, आतशबाजी छोडना
- बचाना, शेष रखना, बाकी रखना, व्यवहार या उपयोग में न लाना, जैसे,—(क) उसने अपने आगे कुछ भी नहीं छोडा, सब खा गया, (ख) उसने किसी को नहीं छोडा है, सबकी दिल्लगी उडाई है
- किसी कार्य को या उसके किसी अंग को भूल से न करना, कोई काम करते समय उससे संबंध रखनेवाली किसी बात या वस्तु पर ध्यान न देना, भूल या विस्मृति से किसी वस्तु को कहीं से न लेना, न रखना या न प्रयुक्त करना, जैसे,—लिखने में अक्षर छोंडना इकट्ठा करने में कोई वस्तु छोडना, रेल पर छाता छोडना
- ऊपर से गिराना या डालना, जैसे,— (क) हाथ पर थोडा पानी तो छोड दो, (ख) इसपर थोडी राख छोड दो
छोड़ना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछोड़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअन्य भारतीय भाषाओं में छोड़ना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
छड्डणा - ਛੱਡਣਾ
गुजराती अर्थ :
छोडवुं - છોડવું
मुक्त करवुं - મુક્ત કરવું
माफ करवुं - માફ કરવું
दरगुजर करवुं - દરગુજર કરવું
तजवुं - તજવું
फेंकवुं - ફેંકવું
अधूरूं छोडवुं - અધૂરૂં છોડવું
उर्दू अर्थ :
छोड़ना - چھوڑنا
बख़शना - بخشنا
रिहा करना - رہا کرنا
तर्क करना - ترک کرنا
रद्द करना - ردّ کرنا
कोंकणी अर्थ :
सोडप
माफ करप
त्याग करप
अर्धवट करप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा