to.Dnaa meaning in hindi
तोड़ना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
आघात या झटके से किसी पदार्थ के दो या अधिक खंड करना , भग्न, विभक्त या खंडित करना , टुकड़े करना , जैसे, गन्ना तोड़ना, लकड़ी तोड़ना, रस्सी तोड़ना, दीवार तोड़ना, दावात तोड़ना, बरतन तोड़ना, बंधन तोड़ना
विशेष
. संयो॰ क्रि॰— . डालना ।— . इस अर्थ में इस शब्द का व्यवहार प्राय:कड़े पदार्थों के लिये अथवा ऐसे मुलायम पदार्थों के लिये होता है जो सूत के रूप में लंबाई में कुछ दूर तक चले गए हों । . देना । -
किसी वस्तु के अंग को अथव उसमें लगी हुई किसी दूसरी वस्तु को नोच या काटकर, अथवा और किसी प्रकार से अलग करना , जैसे, पत्ती फूल या फल तोड़ना, (कोट में लगा हुआ) बटन तोड़ना, जिल्द तोड़ना, दाँत तोड़ना , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना , —लेना
उदाहरण
. पवन बगीचे में आम तोड़ रहा है । - मानसिक रूप से दुर्बल कर देना
-
किसी वस्तु का कोई अंग खंडित, भग्न या बेकाम करना
उदाहरण
. लाठी से मार-मारकर ग्वाले ने गाय की टाँग तोड़ दी । . ज्यादा इधर-उधर करोगे तो हम तुम्हारा सर फोड़ देंगे । - किसी वस्तु का कोई अंग किसी प्रकार खंडित, भन्न या बेकाम करना , जैसे, मशीन का पुरजा तोड़ना, किसी का हाथ या पैर तोड़ना
-
खत्म करना या न रहने देना
उदाहरण
. उसने संधि तोड़ दी । . उसने राम से अपने रिश्ते तोड़ लिए । - खेत में हल जोतना (क्व॰)
-
प्रतियोगिता आदि में स्थापित सार्वकालिक उच्चतम मान को पार कर जाना
उदाहरण
. भारोत्तोलक ने अपना पुराना रेकॉर्ड तोड़ा । -
बल, प्रभाव, महत्व, विस्तार आदि घटाना या नष्ट करना
उदाहरण
. लंबी बीमारी ने उसे तोड़ दिया । - सेंध लगाना
- आघात या झटके से किसी पदार्थ के खंड या टुकड़े करना
- किसी स्त्री के साथ प्रथम समागम करना , किसी का कुमारीत्व भंग करना
- उपवास आदि की समाप्ति पर किसी खाद्यवस्तु को मुँह में डालना
- बल, प्रभाव, महत्व, विस्तार आदि घटाना या नष्ट करना , क्षीण, दूर्बल या अशक्त करना , जैसे,—(क) बीमारी ने उन्हें बिलकुल तोड़ दिया , (ख) युद्ध ने उन दोनों देशों को तोड़ दिया , (ग) इस कुएँ का पानी तोड़ दे
- कर्त्तव्य, व्यवस्था आदि को बीच में कुछ समय के लिए रोकना या ठीक तरह से न चलने देना
- खरीदने के लिये किसी चीज का दाम घटाकर निश्चित करना , जैसे, वह तो १५० माँगता था पर मैंने तोड़कर १०० पर ही ठीक कर लिया ९
- किसी संगठन, व्यवस्था या कार्यक्षेत्र आदि को न रहने देना अथवा नष्ट कर देना , किसी चलते काम कार्यालय आदि को सब दिन के लिये बंद करना , जैसे, महकमा तोड़ना, कंपनी तोड़ना, पद तोड़ना, स्कूल तोड़ना
- रुपए, नोट आदि को छोटे सिक्कों या रुपयों में परिणत करना
- किसी निश्चय या नियम आदि को स्थिर या प्रचलित न रखना , निश्चय के विरुद्ध आचरण करना अथवा नियम का उल्लंघन करना , बात पर स्थिर न रहना , जैसे, ठेका तोड़ना, प्रतिज्ञा तोड़ना
- दूर करना , अलग करना , मिटा देना , बना न रहने देना , जैसे, संबंध तोड़ना, गर्व तोड़ना, दोस्ती तोड़ना, सगाई तोड़ना
- स्थिर या दृढ़ न रहने देना , कायम न रहने देना , जैसे, गवाह तोड़ना , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना
संज्ञा
- किसी चीज़ को नष्ट करने के लिए उसे तोड़ने की क्रिया
- तोड़ने की क्रिया
तोड़ना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतोड़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतोड़ना से संबंधित मुहावरे
अन्य भारतीय भाषाओं में तोड़ना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
भन्नणा - ਭੱਨਣਾ
तोड़ना - ਤੋੜਨਾ
गुजराती अर्थ :
तोडवुं - તોડવું
नियम भंग करवो - નિયમ ભંગ કરવો
चूंटवुं (फूल आदि), भांगवुं - ચૂંટવું (ફૂલ આદિ), ભાંગવું
उर्दू अर्थ :
तोड़ना - توڑنا
कोंकणी अर्थ :
तोडप
मोडप
काडप उल्लंघन
वेंचप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा