चीरा

चीरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चीरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • चीड़ने का निशान

चीरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • incision, a surgical operation

चीरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की लहरिएदार रंगीन कपडा जो पगडी बनाने के काम में आता है, क्रि॰ प्र॰—बाँधना, —बनाना
  • गाँव की सीमा पर गाडा हुआ पत्थर या खंभा आदि
  • चीरकर बनाया हुआ क्षत या घाव, क्रि॰ प्र॰—देना, —मिलना, —लगाना

चीरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चीरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चीरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीरा पंजाबी का पगरी का कपड़ा, चीरने का भाव

चीरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पगड़ी बनाने के काम आने वाला लहरियादार कपड़ा

चीरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेल में डूबा हुआ कपड़ा, अत्यन्त मैला कपड़ा, चीरकर बनाया हुआ घाव, शरीर पर बनाई गई जगह

चीरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चेचक का टीका, शल्य क्रिया चीरने से बना निशान, पत्थर का पटिया, चीराबन्दी- भूमि का सीमांकन

चीरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सिर पर बाँधी जाने वाली पगड़ी; सीमा का पत्थर ; चीर कर बनाया हुआ

चीरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दातुन को फाड़ कर बनाया गया जीभिया;

    उदाहरण
    . चीरा से जीभ साफ कइल जाला।

Noun, Masculine

  • a tongue cleaning implement made by cleaving a tooth twig.

चीरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चीरे हुए घाव की रेखा या दाग; चीरने की क्रिया; शल्य चिकित्सा के लिए बनाया गया घाव; कम चौड़ाई का लम्बा खेत, छुरिया बाट

चीरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चीरल खण्ड
  • (पचेसीमे) रेखासँ काटल घर जतए गोटी कटैत नहि अछि
  • चरखाना कपड़ाक मुरेठा

Noun

  • slice, segment.
  • secure and cross-marked houses.
  • turban of checkered cloth.

चीरा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • रेशमी साड़ी, पगड़ी, पाग,साफा, लीरा, चीर-फाड़, टुकड़ा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा