chiira meaning in kannauji
चीरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पगड़ी बनाने के काम आने वाला लहरियादार कपड़ा
चीरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- incision, a surgical operation
चीरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की लहरिएदार रंगीन कपडा जो पगडी बनाने के काम में आता है, क्रि॰ प्र॰—बाँधना, —बनाना
- गाँव की सीमा पर गाडा हुआ पत्थर या खंभा आदि
- चीरकर बनाया हुआ क्षत या घाव, क्रि॰ प्र॰—देना, —मिलना, —लगाना
चीरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचीरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचीरा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचीरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चीरा पंजाबी का पगरी का कपड़ा, चीरने का भाव
चीरा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- चीड़ने का निशान
चीरा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तेल में डूबा हुआ कपड़ा, अत्यन्त मैला कपड़ा, चीरकर बनाया हुआ घाव, शरीर पर बनाई गई जगह
चीरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चेचक का टीका, शल्य क्रिया चीरने से बना निशान, पत्थर का पटिया, चीराबन्दी- भूमि का सीमांकन
चीरा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- सिर पर बाँधी जाने वाली पगड़ी; सीमा का पत्थर ; चीर कर बनाया हुआ
चीरा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
दातुन को फाड़ कर बनाया गया जीभिया;
उदाहरण
. चीरा से जीभ साफ कइल जाला।
Noun, Masculine
- a tongue cleaning implement made by cleaving a tooth twig.
चीरा के मगही अर्थ
संज्ञा
- चीरे हुए घाव की रेखा या दाग; चीरने की क्रिया; शल्य चिकित्सा के लिए बनाया गया घाव; कम चौड़ाई का लम्बा खेत, छुरिया बाट
चीरा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- चीरल खण्ड
- (पचेसीमे) रेखासँ काटल घर जतए गोटी कटैत नहि अछि
- चरखाना कपड़ाक मुरेठा
Noun
- slice, segment.
- secure and cross-marked houses.
- turban of checkered cloth.
चीरा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- रेशमी साड़ी, पगड़ी, पाग,साफा, लीरा, चीर-फाड़, टुकड़ा।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा